28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेत्रहीन युवक का बना राशन कार्ड

छतरपुर : अनुमंडल पदाधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने प्रखंड मुख्यालय के छत्तरपुर पंचायत के सडमा निवासी नेत्रहीन प्रदीप यादव का तत्काल राशन कार्ड बना कर दिया.एसडीओ श्री गुप्ता ने बताया कि प्रदीप कार्यालय में आया और राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन दिया. जिसके बाद जिला आपूर्ति कार्यालय से समन्वय बनाकर तत्काल अंत्योदय कार्ड बनाकर […]

छतरपुर : अनुमंडल पदाधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने प्रखंड मुख्यालय के छत्तरपुर पंचायत के सडमा निवासी नेत्रहीन प्रदीप यादव का तत्काल राशन कार्ड बना कर दिया.एसडीओ श्री गुप्ता ने बताया कि प्रदीप कार्यालय में आया और राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन दिया. जिसके बाद जिला आपूर्ति कार्यालय से समन्वय बनाकर तत्काल अंत्योदय कार्ड बनाकर दिया गया.

अब उसे प्रत्येक माह 35 किलो अनाज,चीनी,नमक व किरोसिन मिलेगा व उसकी नावविहित पत्नी को पांच लाख तक मुफ्त चिकित्सा आयुष्मान भारत के तहत मिलेगा.राशन कार्ड मिलने से नेत्रहीन प्रदीप बेहद खुश था.एसडीओ ने बताया कि अन्नपूर्णा योजना के तहत वैसे लाभुक जिनकी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक है व इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन पाने का हक़ रखते हैं, परंतु वर्तमान में उसका लाभ नहीं मिला है.

वैसे 3535 लाभुकों के लिए प्रति लाभुक 10 किलो चावल प्रति माह के अनुरूप 2121क्विंटल चावल अंचल पदाधिकारी के पास उपलब्ध करा दिया गया है. जबकि झारखंड राज्य आकस्मिक खाद्यान्न कोष के अंतर्गत वैसे लाभुक जो निर्धन असहाय है व उनके साथ रहने वाला कोई पारिवारिक सदस्य जीविकोपार्जन करने में असमर्थ हैं, उनके लिए प्रत्येक नगर निकाय व पंचायत के वार्ड को 10-10 हज़ार रुपया यानी कुल 42 लाख रुपया उपलब्ध करा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें