मेदिनीनगर : सत्र 2019-21 स्नातकोत्तर के प्रथम वर्ष में नामांकन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राकेश कुमार ने जानकारी दी. स्नातकोतर के कला संकाय विज्ञान संकाय एवं वाणिज्य संकाय में नामांकन के लिए 17 जून से छह जुलाई तक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन भरा जा सकेगा.
नामांकन प्रपत्र चांसलर पोर्टल द्वारा ऑनलाइन भरा जायेगा. इसके साथ-साथ ऑफलाइन नामांकन पत्र भी अभ्यर्थी भर सकते हैं. प्रथम सूची का प्रकाशन दस जुलाई को होगा. इस सूची के आधार पर 11 से 23 जुलाई तक नामांकन होगा, जबकि दूसरी सूची का प्रकाशन 25 जुलाई को किया जायेगा. इस सूची के आधार पर 26 जुलाई से नामांकन शुरू होगा. अंतिम सूची का प्रकाशन पांच अगस्त को किया जायेगा.
छह अगस्त से 13 अगस्त तक नामांकन लिया जायेगा. 16 अगस्त से कक्षा शुरू हो जायेगी. ऑनलाइन प्रपत्र जमा करने का शुल्क 50 रुपये एवं ऑफलाइन प्रपत्र जमा करने का शुल्क 100 रुपये निर्धारित है.