हुसैनाबाद : थाना क्षेत्र के सरहु चौखड़ा गांव में क्रिकेट मैच के दौरान विवाद उत्पन्न हो गया. आरोप है कि खेल के दौरान ही बगल के गांव घुरवा मंझौली के लोगों ने खेल का विरोध करने लगे. उन लोगों ने लाठी, भाला, गड़ासा से लैस होकर मारपीट करने आये थे. मारपीट के इस घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये है.
घायलों में तीन की स्थिति को गंभीर बतायी जाती है. गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि पूर्व में भी दोनों गांव के युवकों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें मामला थाना भी पहुंचा था. ग्रामीणों के बीच बैठक कर मामले को सुलझा लिया गया था. लेकिन इसी दौरान मंगलवार को जब सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा था, इसीमें दोनों गांव के युवकों के बीच फिर से विवाद हो गया और यह विवाद मारपीट में तब्दील हो गयी.
घायलों में मिथलेश राम का पुत्र परशुराम, युगल राम का पुत्र केदार राम, सरजू राम का पुत्र विकास कुमार, रविश कुमार, रजनीश कुमार सिंह और लिलावती देवी का नाम शामिल है. सभी घायल चौखड़ा गांव का रहने वाले हैं. इसमें परशुराम, केदार राम और विकास कुमार की स्थिति गंभीर बतायी जाती है.