हैदरनगर : थाना के नौडीहा गांव निवासी सिवबोधन साव के घर में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया है. खपरैल मकान समेत उसमें रखे अनाज व वस्त्र भी जल गये. ग्रामीणों ने काफी प्रयास कर आग पर काबू पाया. घटना में सिवबोधन की एक गाय भी झुलस गयी. जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के संबंध में भुक्तभोगी ने बताया कि परिवार के लोग घर के पीछे का हिस्सा साफ सफाई कर उसे जला रहे थे.
उसी की चिंगारी खपरैल मकान तक पहुंच गयी. जिससे मकान पूरी तरह जल गया. उन्होंने बताया कि घर में रखे अनाज, वस्त्र व कागजात आदि भी जल कर राख हो गये. उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी उनके घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी थी. उसमें भी घर पूरी तरह जल गया था. कर्ज उधार लेकर घर की मरम्मत कर वह अपने परिवार के साथ रह रहे थे.
अचानक सोमवार की सुबह करीब 11.30 बजे यह घटना घट गयी. इस घटना ने उन्हें पूरी तरह से सड़क पर ला दिया है. अब उन्हें कहीं से कर्ज उधार भी मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. उन्होंने प्रशासन व स्थानीय मुखिया से सहायता की मांग की है.