मेदिनीनगर : शहर के पुलिस लाइन रोड दुर्गा गैरेज स्थित विजय जेनरल दुकान हनुमान मंदिर के पास लगा चापानल कई माह से खराब पड़ा है. जिससे लोगों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि पाइप व उसके वासर खराब होने से चापानल पानी नहीं दे रहा है. काफी देर तक चलाने के बाद हल्का पानी आता है.
जबकि भीषण गरमी में भी यह चापानल 24 घंटे लोगों को प्यास बुझाता है. जलस्तर काफी अच्छा होने से इसमें पानी के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है. ग्रामीण संजय कुमार, विजय कुमार, रविकांत, सोनू, राहुल, विक्की, यूवी राज आदि ने खराब पड़े चापानल को बनवाने की मांग विभाग से की है, ताकि लोगों को पेयजल की किल्लत से निजात मिल सके.