रेहला (पलामू) : रेहला थाना क्षेत्र के डंडिला गांव में डायन-बिसही के आरोप में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी.मिली जानकारी के अनुसार डोमन राम के पिता शीतल राम की मौत 20 दिन पहले बीमारी से हो गयी थी, लेकिन डोमन को इस बात का भ्रम था कि परिवार के ही मूंगा राम ने झाड़-फूंक कराकर उसके पिता शीतल राम की जान ले ली है.
इस बात को लेकर पिछले कई दिनों से दोनों के बीच तनाव चल रहा था.शनिवार को डोमन हाथ में रड लेकर घात लगाये बैठा था.जैसे ही मूंगा राम काम करने खेत की ओर जा रहा था.डोमन ने मूंगा राम के सर पर रड से वार कर दिया.उसने मूंगा राम को रड से तबतक मारा जबतक उसकी मौत नहीं हो गयी.हत्या करने के बाद डोमन राम फरार हो गया.सूचना मिलने पर रेहला पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया.पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.