छतरपुर : गुरुवार छतरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में खड़ी बाइक के डिक्की को तोड़ कर अज्ञात चोरों ने डिक्की में रखे 30 हजार रुपये की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार पारा शिक्षक अविनाश चौहान उर्फ गुंजन सिंह प्रखंड परिसर में बाइक खड़ा कर बीडीओ से मिलने गये थे. जब वे बाहर निकले तो देखा की बाइक का डिक्की टूटा हुआ है और उसमें रखे रुपये गायब है.
अविनाश ने बताया कि आज ही वह वनांचल ग्रामीण बैंक से तीस हजार की निकासी किये थे. वह बीएलओ का कार्य कर रहे है.आवश्यक कार्य से लेकर वह बीडीओ से मिलने गये थे. बीडीओ के चेंबर से निकलने पर उन्होंने देखा की उनका बाइक के डिक्की को तोड़ कर किसी ने पैसे निकाल लिये है. इसकी सूचना मिलने पर प्रशिक्षु आइपीएस सह छतरपुर थाना प्रभारी विनीत कुमार ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
उन्होंने बताया कि प्रखंड परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरो की तस्वीर कैद हो गयी है. सीसीटीवी कैमरा में एक पलसर से दो युवक आकर एक युवक बाइक पर सवार है जबकि दूसरा युवक डिक्की को तोड़कर पैसा निकालकर फरार हुआ है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले का उदभेदन कर लिया जायेगा.