23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैदरनगर : 40 स्कूलों के 1484 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल

हैदरनगर : जैक ने राज्य में आठवीं की परीक्षा की व्यवस्था मैट्रिक परीक्षा की तरह कराया है. एक ही दिन परीक्षा में सभी विषयों के प्रश्न दिये गये. जो बीस-बीस अंक के थे. जैक द्वारा संचालित आठवीं की परीक्षा प्रखंड के तीन केंद्रों में सोमवार को आयोजित की गयी. इसमें 40 स्कूलों के 1484 परीक्षार्थी […]

हैदरनगर : जैक ने राज्य में आठवीं की परीक्षा की व्यवस्था मैट्रिक परीक्षा की तरह कराया है. एक ही दिन परीक्षा में सभी विषयों के प्रश्न दिये गये. जो बीस-बीस अंक के थे.

जैक द्वारा संचालित आठवीं की परीक्षा प्रखंड के तीन केंद्रों में सोमवार को आयोजित की गयी. इसमें 40 स्कूलों के 1484 परीक्षार्थी शामिल हुए. जिसमें प्लस टू उवि हैदरनगर में 852, रामवि में 367 व मवि पांती परीक्षा केंद्र में 265 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी.
परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण बीइइओ रामनरेश राम, बीपीओ नरेंद्र कुमार सिंह व सीआरपी प्रमोद कुमार सिंह ने किया. प्लस टू उवि में केंद्राधीक्षक गंगा अग्रवाल, मवि हैदरनगर में जयप्रकाश प्रसाद व मवि पांती में मो. इद्रीस खान व बैद्यनाथ राम ने दायित्व का बखूबी निर्वहन किया. शांति व सुरक्षा व्यवस्था के लिए एएसआइ मंटू कुमार सिंह सदलबल गश्ती में तत्पर रहे.
पांती व रामवि केंद्रों में परीक्षार्थियों के लिए एमडीएम की व्यवस्था भी की गयी, जबकि प्लस टू उवि हैदरनगर केंद्र में यह व्यवस्था नहीं है. इस संबंध में बीइइओ ने असुविधा का कारण बताया. बीइइओ ने बताया कि जैक द्वारा संचालिक आठवीं की परीक्षा एक ही दिन आयोजित थी. एक ही दिन में सभी विषयों की परीक्षा ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें