विश्रामपुर : स्थानीय विधायक सह प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने विश्रामपुर में खुटिसोत नदी पर पुल निर्माण की आधारशिला रखी. झगरूआ गांव के पास बनने वाले इस पुल से बंदला सहित पांडु प्रखंड के कई गांव सीधे जुड़ जायेंगे. श्री चंद्रवंशी ने गुरहा मल्लाह टोली में विधायक मद से बनने वाले विवाह मंडप का भी शिलान्यास किया. इसके अलावा बंदला में उप स्वास्थ्य केंद्र व दो सामुदायिक भवन की आधारशिला रखी.
उन्होंने कहा कि विश्रामपुर विधान सभा क्षेत्र के विकास हेतु कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा जा रहा है.क्षेत्र के पूर्ण विकास हेतु हमारी प्रतिबद्धता किसी से छुपी नहीं है.हमारा हर कदम व हर प्रयास क्षेत्र के विकास के लिए होता है.श्री चंद्रवंशी ने कहा कि क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, जहां भी जरूरत महसूस हो रही है,वहां नदी-नालों पर पुल बनवाया जा रहा है.
ताकि क्षेत्र के लोग सुगमता के साथ प्रखंड व जिला मुख्यालय आ-जा सके. शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी विश्रामपुर को ऊंचाइयों तक पहुंचाया गया है. आने वाले समय में विकास के मामले में विश्रामपुर विधान सभा पूरे राज्य में अव्वल हो जायेगा.