हैदरनगर : पार्टी कार्यालय में राकांपा कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन प्रभारी भोला सिंह ने किया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का परिचय देते हुए प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह के आह्वान पर बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि लोस चुनाव के पूर्व सभी मतदान केंद्र स्तर पर पार्टी के सभी प्रकोष्ठों का गठन कर लिया जायेगा. यह भी निर्णय लिया गया कि सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी आपस में समन्वय बनाकर विभिन्न गांवों का भ्रमण करेंगे. बैठक में सर्वसम्मति से प्रखंड कमेटी का विस्तार किया गया. कमेटी में सभी जात धर्म व समुदाय के लोगों को सम्मान दिया गया है. बैठक में जितेंद्र सिंह, लल्लू सिंह, लडन जी, श्रवण सिंह, दुर्गा शर्मा, जिलानी अंसारी, रविरंजन, अशोक सोनी, शंकर ठाकुर समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.