मेदिनीनगर-रांची मार्ग पर हुआ हादसा
पोलपोल (पलामू) : रांची मार्ग पर सतबरवा ओपी क्षेत्र के सरजा के पास अज्ञात वाहन के धक्के से मोटरसाइकिल सवार दो लोग घायल हो गये, जबकि एक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन लोग मेदिनीनगर से खामडीह जा रहे थे, इसी दौरान सरजा के उचिंद्र प्रसाद के घर के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को धक्का मार दिया. मोटरसाइकिल पर चैनपुर थाना क्षेत्र के सलतुआ गांव के दीपक तिवारी, गुड्ड सिंह उर्फ सतीश सिंह तथा धनंजय सिंह सवार थे.
वाहन के धक्के से दीपक तिवारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि धनंजय व गुड्ड गंभीर रूप घायल हो गये. जानकारी के अनुसार गुड्ड सिंह उर्फ सतीश सिंह की बहन की शादी खामडीह गांव में है. कहा जा रहा है कि तीनों खामडीह ही जा रहे थे. इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने मुख्य पथ को जाम कर दिया. बाद में जानकारी मिलने के बाद ओपी प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे. वहां भाजपा नेता संजय सिंह व विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद त्रिपाठी भी थे.
इन नेताओं ने भी आंदोलन कारियों को समझाया, उसके बाद लोगों ने जाम हटाया. भाजपा नेता श्री सिंह ने कहा कि सरकारी सुविधा मिले, इसके लिए प्रयास होगा. वहीं विधायक प्रतिनिधि श्री त्रिपाठी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकारी प्रावधान के मुताबिक सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इधर चैनपुर बीडीओ विपिन कुमार दुबे ने मृतक दीपक तिवारी के परिजन को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत सरकारी सहायता उपलब्ध करायी.