नौडीहा(पलामू) : वन विभाग द्वारा नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के मोहरडीह में शीशम, खैर आदि का पौधारोपण किया गया था. वर्ष 2006-07 में पौधारोपण हुआ था. इसकी रक्षा के लिए वन सुरक्षा समिति बनायी गयी थी. समिति में नावाडीह व मोहरडीह के ग्रामीणों को शामिल किया गया था. अब यह पौधा पेड़ का रूप ले चुका है.
माफियाओं द्वारा पेड़ों की कटाई धड़ल्ले से की जा रही है. वन विभाग इस मामले में बेखबर है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन अहले सुबह चार से आठ बजे तक पेड़ों की कटाई होती है. करीब 10-15 पेड प्रतिदिन काटे जाते हैं. इस मामले में न तो सुरक्षा समिति के लोग सक्रिय हैं और न ही वन विभाग. इस संबंध में जब छतरपुर पूर्वी के रेंजर अनिरुद्ध प्रसाद सिंह से संपर्क किया गया, तो उनका मोबाइल बंद मिला.