10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा शिक्षकों का घेरा डालो, डेरा डालो जारी

लोहरदगा : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा द्वारा विधायक आवास के समक्ष घेरा डालो, डेरा डालो कार्यक्रम छठे दिन भी जारी रहा. कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर विधायक सुखदेव भगत ने पारा शिक्षकों की समस्याओं तथा छत्तीसगढ़ के नियमावली की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों की मांग को लेकर कांग्रेस सदन में स्थगन […]

लोहरदगा : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा द्वारा विधायक आवास के समक्ष घेरा डालो, डेरा डालो कार्यक्रम छठे दिन भी जारी रहा. कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर विधायक सुखदेव भगत ने पारा शिक्षकों की समस्याओं तथा छत्तीसगढ़ के नियमावली की जानकारी ली.
उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों की मांग को लेकर कांग्रेस सदन में स्थगन प्रस्ताव लायेगी. इसमें विशेष रूप से चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि सरकार को व्यावहारिक होना चाहिए.
क्योंकि झारखंड एक कल्याणकारी राज्य है. सबसे ज्यादा खनिज संपदा झारखंड से आता है. फिर भी सरकार का खजाना खाली है. ये सोचने वाली बात है. जिला के पारा शिक्षक अमानुलाह खान ने कहा कि भाजपा सरकार से पारा शिक्षकों को पूरा भरोसा है कि पारा शिक्षकों की मांग को पूरा करेगी़
जिला अध्यक्ष जसीम अंसारी ने कहा कि लापता पारा शिक्षक शिवलाल सोरेन मामले की न्यायायिक जांच होनी चाहिए. ताकि लापता पारा शिक्षक को न्याय मिल सके. 15 नवंबर के लाठी चार्ज के बाद कुल 11 पारा शिक्षक शहीद हो चुके हैं. उनके परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा तथा नौकरी देना होगा.
24 दिसंबर से पारा शिक्षक भूख हड़ताल पर हैं. 27 दिसंबर तक सभी भूख हड़ताल पर रहेंगे. जिला सचिव लाल उमाशंकर नाथ शाहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास को छतीसगढ़ या अन्य राज्य के नियामावली का अवलोकन नहीं कर अपने राज्य की नियमावली बनानी चाहिए.
जिससे पारा शिक्षक झारखंड के नियमावली से स्थायी हो सके तथा दूसरे राज्य भी झारखंड का अवलोकन कर सके. मौके पर साधु उरांव, हसन अंसारी, सोहराई उरांव, विशेषण भगत, सुबोध उरांव, रवींद्र सिंह, सोयब अख्तर, प्यारी कुमारी, रूकसाना प्रवीण, शांति कुमारी, विजय सिंह आदि शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें