मेदिनीनगर : श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग के झारखंड भवन तथा अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा मजदूरों के बीच कीट वितरण के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राज्य के ग्रामीण विकास, श्रम नियोजन व पंचायती राज मंत्री केएन त्रिपाठी ने समारोह का उदघाटन किया. मंत्री श्री त्रिपाठी ने मजदूरों के बीच कीट वितरण किया. कार्यक्रम का आयोजन रेड़मा स्थित संयुक्त श्रम भवन परिसर में हुआ.
मंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि श्रम विभाग द्वारा मजदूरों के हित के लिए कई काम किये जायेंगे. फिलहाल कई तरह की योजना शुरू की गयी है. विभाग ने मजदूरों के निबंधन कराने की प्रक्रिया शुरू की है. निबंधित मजदूरों को स्वास्थ्य बीमा के अलावा कामकाज में सहयोग के लिए कीट व साइकिल वितरण किया जा रहा है. कामकाजी महिलाओं को सिलाई मशीन भी देने की व्यवस्था है. विभाग ने यह तय किया है कि निबंधित मजदूरों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराया जाये.
विभाग ने सरस्वती योजना शुरू की है, जो मजदूरों के बेटियों के हित में कारगर साबित होगा. जन्म के बाद 5000 रुपये लड़की के नाम से फिक्स किये जायेंगे, जो 18 वर्ष के बाद एक लाख रुपये होगा. इस राशि से मजदूर अपनी बेटी की शादी या उसके कैरियर को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि मजदूरों के स्वास्थ्य सुविधा के लिए झारखंड के दुमका व डालटनगंज में अस्पताल खोला जायेगा, जिसमें स्वास्थ्य जांच की बेहतर सुविधा रहेगी. जुलाई माह में अस्पताल निर्माण के लिए आधारशिला रखी जायेगी.
निबंधित मजदूरों का नि:शुल्क इलाज होगा. असाध्य रोगों के इलाज के लिए एक लाख, 50 हजार रुपये देने का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि पलामू में मेडिकल कॉलेज खुले, इसके लिए पलामू उपायुक्त को जमीन उपलब्ध कराने को कहा गया है. कार्यक्रम का संचालन उपश्रमायुक्त उमेश प्रसाद ने किया. इस मौके पर काफी संख्या में मजदूर मौजूद थे.