23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में राजतंत्र चलाना चाहते हैं रघुवर : जदयू

मेदिनीनगर : स्थापना दिवस समारोह में पारा शिक्षकों पर हुए लाठी चार्ज के खिलाफ जदयू ने रविवार को छहमुहान के पास नुक्कड़ सभा किया. इसके माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री को सचेत किया है कि वे झारखंड में लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत सरकार चलाये. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष राजनारायण सिंह पटेल ने की. […]

मेदिनीनगर : स्थापना दिवस समारोह में पारा शिक्षकों पर हुए लाठी चार्ज के खिलाफ जदयू ने रविवार को छहमुहान के पास नुक्कड़ सभा किया. इसके माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री को सचेत किया है कि वे झारखंड में लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत सरकार चलाये. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष राजनारायण सिंह पटेल ने की. जदयू नेता वैजनाथ राम गोपी, पंकज किशोर, सुशील कुमार मंगलम, अशोक निगम, संतोष तिवारी आदि ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास की नीतियों से ऐसा लग रहा है कि वे झारखंड में राजतंत्र के तहत शासन करना चाहते हैं.
उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री को सावधान करते हुए कहा कि जिस तरह बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काम कर रहे हैं, उसी तरह झारखंड में भी काम होना चाहिए. यदि राज्य सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत सबको सम्मान देते हुए सरकार चलायेगी तो जदयू उसका समर्थन करेगी अन्यथा सड़क पर उतर कर विरोध किया जायेगा.
पारा शिक्षकों का मांग जायज है. बिहार में पारा शिक्षकों को सम्मान जनक मानदेय दिया जाता है. लेकिन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्थापना दिवस में जिस तरह पारा शिक्षकों की पिटाई बेरहमी से करायी है, उससे साफ झलक रहा है कि वे तानाशाह बनकर काम करना चाहते हैं. जदयू ऐसा नहीं होने देगी. मौके पर शंभूनाथ दुबे, जनकधारी महतो, डॉ धीरेंद्र, विजय ठाकुर, देवेन्द्र तिवारी, गोविंद मेहता, चिन्टु मेहता, बबलू दुबे, सुरेंद्र यादव, अरविंद तिवारी आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें