28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता में मेदिनीनगर बनेगा नंबर वन

मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर निगम की स्वच्छता के मामले में विशिष्ट पहचान हो, इसके लिए सक्रियता के साथ काम करने का निर्णय लिया गया. मंगलवार को निगम के सभागार में बोर्ड की बैठक आहूत की गयी. इसकी अध्यक्षता निगम की मेयर अरुणा शंकर ने की. बोर्ड की बैठक में स्वच्छता का मामला छाया रहा. कम […]

मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर निगम की स्वच्छता के मामले में विशिष्ट पहचान हो, इसके लिए सक्रियता के साथ काम करने का निर्णय लिया गया. मंगलवार को निगम के सभागार में बोर्ड की बैठक आहूत की गयी. इसकी अध्यक्षता निगम की मेयर अरुणा शंकर ने की. बोर्ड की बैठक में स्वच्छता का मामला छाया रहा. कम आबादी वाले शहर अंबिकापुर ने स्वच्छता के मामले में प्रयोग कर जिस तरह पूरे देश स्तर पर चर्चा में है. उसी तरह का प्रयास मेदिनीनगर में हो इस बात पर जोर दिया गया.
बैठक में मेयर श्रीमती शंकर ने साफ किया कि स्वच्छता के मामले में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जहां भी लापरवाही का मामला पाया जायेगा वहा कार्रवाई होगी. जहां संसाधन की कमी है वहां संसाधन उपलब्ध कराया जायेगा. मगर संसाधन नहीं होने का रोना रोकर शहर को उसके हाल पर छोड़ने नहीं दिया जायेगा. हर हाल में मेदिनीनगर नगर निगम को स्वच्छता के मामले में नंबर वन बनाना है. बैठक में दीपावली व छठ पर्व के मद्देनजर सफाई कार्य में तेजी लाने को कहा गया.
सफाई कार्य के लिए भाड़ा पर ट्रैक्टर लेने को कहा गया. बैठक में शहर में पार्क की कमी पर भी चर्चा हुई. इस पर मेयर श्रीमती शंकर ने कहा कि 14 वें वित्त आयोग की जो राशि निगम को प्राप्त हुई है, उससे पार्क का निर्माण होगा. इसके लिए स्थल चयन की प्रक्रिया शुरू होगी. निगम के 35 वार्डों में जहां भी सरकारी भूमि उपलब्ध है, उसे चिह्नित किया जायेगा. यह देखा जायेगा कि वह स्थल पार्क बनाने के लिए उपयुक्त है या नहीं. यदि उपयुक्त होगा, तो वहां पार्क का निर्माण किया जायेगा.
खासतौर पर वैसे जगह पर जहां लोग अभी गंदगी फेंकते हैं, उस जगह को सुंदर बनाने का प्रयास किया जायेगा. बैठक में शहर के चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गयी. बताया गया कि शहर के प्रमुख चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण का जो डीपीआर तैयार किया गया था, उसे मंजूरी मिल गयी है. इस पर यह तय हुआ कि छठ पूजा के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू होगा. बैठक में सफाई कार्य के प्रयोग में आने वाले मशीन की खरीदारी का निर्णय लिया गया.
इस मौके पर डिप्टी मेयर राकेश सिंह उर्फ मंगल सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव, वार्ड पार्षद प्रदीप अकेला, विवेकानंद त्रिपाठी, धीरेंद्र पांडेय, राजीव कुमार, इंद्रदेव राम, सुशीला कुमारी, हीरामणी तिर्की, नीतू सिंह, वर्षा सिंह, राजू राम,शकुंतला देवी, मधु देवी, जयंती देवी, प्रधान सहायक अशोक सिंह,अंजना देवी,जगत प्रसाद सिंह, सहायक अभियंता विनय सिंह आदि मौजूद थे.
फेज टू की योजना पर चर्चा
बोर्ड की बैठक शहरी जलापूर्ति योजना फेज टू की योजना पर चर्चा की गयी. कहा गया कि यह कार्य शुरू हो इसके लिए पेयजल व स्वच्छता विभाग को लिखा जायेगा. मेयर अरुणा शंकर ने कहा कि ससमय योजना पूरी हो इस बात पर भी ध्यान देने की जरूरत है. क्योंकि सरकार का यह प्रयास है कि मेदिनीनगर विकास के मामले में आगे रहे, इसलिए हमसभी का यह दायित्व बनता है कि विकास कार्यों में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें.
मालूम हो कि शहरी जलापूर्ति योजना फेज टू के काम पर लगभग 53 करोड़ रुपये खर्च हो रहे है. बैठक में मोबाइल ट्वायलेट के क्रय पर भी चर्चा की गयी. इस बात पर सहमति बनी की जरूरत के अनुसार इसका क्रय किया जायेगा.
विकसित होगा टैक्सी स्टैंड
कचहरी रोड में स्थित रिर्हसल मोड़ टैक्सी स्टैंड को विकसित किया जायेगा. बोर्ड की बैठक में इस बात पर सहमति बनी. कहा गया कि यह स्थान शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित है. इसलिए इसे व्यवस्थित किया जाना जरूरी है. ताकि शहर की सुंदरता के साथ-साथ यात्रियों को सुविधा का लाभ मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें