Advertisement
अर्जित ज्ञान की सार्थकता समाज हित में काम आना है
मेदिनीनगर : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि वर्तमान दौर प्रतिस्पर्द्धा का है. प्रतिस्पर्द्धा के युग में विद्यार्थियों का विकास होना चाहिए. कक्षा में अर्जित ज्ञान की सार्थकता इसमें है कि उसका काम समाज हित में हो. शैक्षणिक संस्थानों का यह प्रयास होना चाहिए कि जो विद्यार्थी शैक्षणिक संस्थानों से निकले, वे सामाजिक व कुशल […]
मेदिनीनगर : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि वर्तमान दौर प्रतिस्पर्द्धा का है. प्रतिस्पर्द्धा के युग में विद्यार्थियों का विकास होना चाहिए. कक्षा में अर्जित ज्ञान की सार्थकता इसमें है कि उसका काम समाज हित में हो. शैक्षणिक संस्थानों का यह प्रयास होना चाहिए कि जो विद्यार्थी शैक्षणिक संस्थानों से निकले, वे सामाजिक व कुशल नागरिक के रूप में विकसित हो.
साथ ही नैतिकवान व चरित्रवान बने. ऐसा व्यक्ति को गढ़ने की जरूरत है. जब हमारे शैक्षणिक संस्थानों से निकलने वाले बच्चे इस आचरण के होंगे, तो निश्चित तौर पर वे देश व समाज के लिए अमूल्य संपदा सिद्ध होंगे. इसलिए आज नैतिकता व चरित्रवान बनने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह मेधावी विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. यह उपाधि विद्यार्थियों के प्रतिभा, लगन व परिश्रम का प्रतिफल है. आगे से हर वर्ष समय पर दीक्षांत समारोह होगा, इस तरह का प्रयास किया जायेगा. विद्यार्थी जीवन में आनेवाले सभी चुनौतियों का कुशलता पूर्वक सामना करते हुए राष्ट्र की प्रगति में अपनी हम भूमिका निभायेंगे.
सफलता के सर्वोच्च शिखर पर पहुंच कर झारखंड को राष्ट्र स्तर पर ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर एक विशिष्ट पहचान दिलाने में सक्रिय भूमिका अदा करेंगे. कहा कि वर्तमान कुलपति डॉ एसएन सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम बेहतर कार्य कर रही है. विवि के प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. विवि का अपना परिसर होने के बाद यह नया स्वरूप प्रदान करेंगे. विवि के विकास में एक नया अध्याय भी जुड़ सकेगा.
उन्होंने कहा कि नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय नारी उत्थान के दिशा में सशक्त कदम उठा कर सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने कहा कि हमारे शिक्षक वैश्विक, शैक्षणिक गतिविधियों से स्वयं को अनवरत जोड़े व अध्यतन ज्ञान-विज्ञान शोध अनुसंधान से पूर्ण परिचित हो.
कार्यक्रम की शुरुआत में कुलपति डॉ एसएन सिंह ने राज्यपाल श्रीमती मुर्मू को स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया. इसके बाद विवि के स्मारिका का विमोचन राज्यपाल ने किया. संचालन कुल सचिव डॉ राकेश कुमार ने किया.
समारोह में मौजूद थे
दीक्षांत समारोह में आयुक्त मनोज झा, डीआइजी विपुल शुक्ला, उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी, एसपी इंद्रजीत माहथा, पूर्व कुलपति डॉ फिरोज अहमद, परीक्षा नियंत्रक गंगा सिंह, छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ एनके तिवारी, इलाहाबाद केंद्रीय विवि के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ कुमार बीरेंद्र, जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष विनोद सिंह, पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग के प्रभारी एनके सिंह, प्राध्यापक भीमराम, आरके झा, एसके मिश्रा, राजेंद्र सिंह, मृत्युंजय कुमार, एसडीओ एनके गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक प्रेमनाथ, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी देवेंद्र नाथ भादुड़ी समेत कई लोग मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन प्रतिकुलपति प्रो पीके पोद्दार ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement