Advertisement
जनता दरबार में बीडीओ-सीओ पर लगा आरोप, किया हंगामा
लेस्लीगंज : लेस्लीगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया. उद्घाटन वरीय पदाधिकारी सह डीआरडीए के निदेशक हैदर अली, सांसद प्रतिनिधि अमित तिवारी, बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक सिंह, जिप सदस्य किरण देवी, बीडीओ सत्यम कुमार आदि ने संयुक्त रूप से किया. जनता दरबार में कई मामले सामने आये, वहीं कई […]
लेस्लीगंज : लेस्लीगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया. उद्घाटन वरीय पदाधिकारी सह डीआरडीए के निदेशक हैदर अली, सांसद प्रतिनिधि अमित तिवारी, बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक सिंह, जिप सदस्य किरण देवी, बीडीओ सत्यम कुमार आदि ने संयुक्त रूप से किया. जनता दरबार में कई मामले सामने आये, वहीं कई अनियमितता भी उजागर हुई.
जनता दरबार में लेस्लीगंज पूर्वी के मुखिया गुड्डी देवी ने प्रखंड प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये. बीडीओ पर धमकी देने का आरोप लगाया. कहा कि जब योजनाओं से संबंधित कोई कार्य के निबटारे के लिए बीडीओ के पास लाया जाता है, तो इस पर बीडीओ ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं सांगबार पंचायत के मुखिया गीता देवी ने अंचल कार्यालय के कर्मचारी रामनाथ साहू पर पैसा मांगने का आरोप लगाया.
जनता दरबार में दोनों मुखियाओं की शिकायत सुनकर बीडीओ काफी नाराज हो गये. उन्होंने दोनों को चुप रहने की बात कही. बीडीओ द्वारा ऐसा कहे जाने के बाद उपस्थित लोग आक्रोशित हो गये और बीडीओ के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. लोगों ने बीडीओ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. वही बीससूत्री अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि प्रखंड व अंचल कार्यालय बेलगाम हो गया है.
कोई भी कर्मचारी जनता के समस्या को नहीं सुनते हैं. इसका मुख्य वजह बीडीओ है. सांसद प्रतिनिधि अमित तिवारी ने कहा कि लोग आज आक्रोशित हैं, तो इसके पीछे बहुत सारे कारण हैं. मौके पर मौजूद वरीय पदाधिकारी डीआरडीए निदेशक हैदर अली ने कहा कि लोग जागरूक हो और किसी तरह का सरकारी कार्य में व्यवधान अगर हो रहा है, तो वह प्रत्येक माह होने वाले जनता दरबार में उसे उठाया जाये, निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement