27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक व डाक घर रहे बंद, लोगों को हुई परेशानी

हैदरनगर : किसने बंद कराया, क्यों बंद है. यह जवाब किसी के पास नहीं मिला. मगर बाजार क्षेत्र की अधिकांश दुकानें बंद रही. वाहनों की आवाजाही पर अधिक फर्क नहीं देखा गया. प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा, एटीएम के अलावा डाक घर में ताला लटका देखा गया. कोई अधिकारी व कर्मचारी भी […]

हैदरनगर : किसने बंद कराया, क्यों बंद है. यह जवाब किसी के पास नहीं मिला. मगर बाजार क्षेत्र की अधिकांश दुकानें बंद रही. वाहनों की आवाजाही पर अधिक फर्क नहीं देखा गया. प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा, एटीएम के अलावा डाक घर में ताला लटका देखा गया. कोई अधिकारी व कर्मचारी भी नजर नहीं आये.
कुछ ग्राहक दिखे जो पैसा निकालने बैंक आये थे. मगर बैंक व एटीएम बंद रहने की वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ा. डाक घर में स्पीड पोस्ट करने पहुंचे रामप्रवेश सिंह, मुशर्रफ समेत कई लोग शटर बंद देखकर लौटे. बैंक व डाक घर आने वाले लोगों ने बताया कि मंगलवार छुट्टी का भी दिन नहीं है. फिर बैंक व डाक घर क्यों बंद है. बाजार क्षेत्र के दुकानदारों ने बताया कि सुनने में आया है कि माओवादी की बंदी है. उन्होंने बताया कि वह गरीब आदमी है. इसलिए सुनकर दुकान बंद रखे हैं.
गरीब दुकानदारों ने अगर अज्ञानता में दुकाने बंद रखी हैं। मगर पढ़े लिखे बैंक व डाक घर के अधिकारी व कर्मचारियों ने अपने प्रतिष्ठान क्यों बंद रखा है. जबकि उन्हें सरकार ने सुरक्षा की व्यवस्था भी दी है. हैदरनगर व मोहम्मदगंज में यह स्थिति तब उत्पन्न हो जाती है, जब किसी राजनीतिक या उग्रवादी संगठन की बंद का आह्वान होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें