मेदिनीनगर : हैरिटेज इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन ने सत्र 2013-14 में स्कूल के बेहतर परीक्षा परिणाम को देखते हुए विद्यालय के शिक्षक व बेहतर करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है. तय किया गया है कि शिक्षक दिवस के दिन यह सम्मान समारोह आयोजित की जायेगी.
स्कूल के चेयरमैन ज्ञान शंकर व निदेशक संगीता शंकर ने कहा कि शिक्षकों को शिक्षक दिवस के दिन व 12 वीं के 11 छात्रों को शपथ ग्रहण समारोह के दिन सम्मानित किया जायेगा. प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गयी. चेयरमैन व निदेशक ने कहा कि क्लास 12 वीं में 37 में से 35 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में सफलता हासिल की है.
यह सब शिक्षक व विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत के कारण ही संभव हो सका है. विद्यालय की प्राचार्य हरविंद्र कौर ने कहा कि हैरिटेज स्कूल में नयी तकनीक को अपनाते हुए तीन विधियों से पढ़ाई करायी जाती है. विद्यालय के शिक्षकों ने मिल कर यह तय किया है कि आने वाले सत्र 2014-15 में सभी छात्रों का बेहतर रिजल्ट हो, इसके लिए और मेहनत करेंगे. मौके पर अभिषेक चांद, संगीता पांडेय, सोनिया भाटिया, रोशन पांडेय, मोहम्मद वाजीद एकबाल सहित कई लोग मौजूद थे.
टय़ूशन न भेजें अभिभावक : हैरीटेज इंटरनेशनल स्कूल द्वारा अभिभावकों से यह कहा गया है कि अपने बच्चे को टय़ूशन न भेजें.