पांडू : भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक के खिलाफ पांडू बाजार आंशिक रूप से गुरुवार को बंद रहा. विपक्षी दलों ने बुधवार की देर शाम मशाल जुलूस निकाला कर बंद का समर्थन करने के लिए लोगों से आग्रह किया था. जुलूस का नेतृत्व राजद प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा यादव कर रहे थे. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सच्चिदानंद शुक्ला,राजद प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा यादव सहित कई विपक्ष दल के नेता कर सड़क पर उतर कर बंद करा रहे थे. बंद के कारण पांडू से एक भी बसें नहीं चली. छोटे-मोटे वाहन का परिचालन सामान्य रहा. वनांचल ग्रामीण बैंक भी बंद रहा.
Advertisement
पांडू बाजार आंिशक रूप से रहा बंद साथ िदखे कई िवपक्षी दलों के नेता-कार्यकर्ता
पांडू : भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक के खिलाफ पांडू बाजार आंशिक रूप से गुरुवार को बंद रहा. विपक्षी दलों ने बुधवार की देर शाम मशाल जुलूस निकाला कर बंद का समर्थन करने के लिए लोगों से आग्रह किया था. जुलूस का नेतृत्व राजद प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा यादव कर रहे थे. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सच्चिदानंद शुक्ला,राजद […]
पड़वा : बंद कराने नहीं
निकले समर्थक
पड़वा. भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन के खिलाफ विपक्ष द्वारा गुरुवार को आहूत झारखंड बंद का पड़वा प्रखंड में बेअसर रहा. एक भी बंद समर्थक सड़क पर नहीं निकले. रोज की तरह पड़वा बाजार की सभी दुकानें खुली रही. पड़वा थाना प्रभारी मो. रुस्तम खान, अवर निरीक्षक सुदामा सिंह दिन भर पुलिस बल के साथ गश्ती करते दिखे. अहले सुबह से ही पाटन मोड़ व पड़वा बाजार में पुलिस बल तैनात थी. पड़वा प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, बैंक आदि सरकारी प्रतिष्ठान खुला रहा. पड़वा प्रखंड में विपक्ष का बंद का कोई प्रभाव नहीं दिखा.
मेिदनीनगर : बंद के दौरान सड़क पर समर्थक
भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन के खिलाफ विपक्षी दलों का झारखंड बंद के दौरान मेदिनीनगर के बैरिया स्थित कैंप जेल में 116 बंद समर्थकों को गिरफ्तार कर रखा गया, देर शाम उनलोगों को छोड़ िदया गया.
विपक्ष के बंद को जनता ने नकारा : किशोर
मेदिनीनगर. सत्तारुढ़ दल के मुख्य सचेतक सह विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा है कि भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन के खिलाफ विपक्ष का आहूत बंद को राज्य की जनता ने नकार दिया है. आज के बंद में महागठबंधन टांय-टांय फिस्स हो गया. श्री किशोर विपक्ष के बंद पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि गुरुवार को प्रतिदिन की तरह सामान्य जनजीवन दिखा. पेट्रोल पंप, दुकान सहित अन्य प्रतिष्ठानें खुली रही. यातायात व्यवस्था सामान्य दिखा. विधायक श्री किशोर ने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून में जो संशोधन किया गया है, उससे आम जनता पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है.
इससे जनता को कोई नुकसान नहीं होने वाला है. यह बात राज्य की जनता भलीभांति समझ चुकी है. विपक्ष 2019 के चुनाव को देखते हुए लोगों को दिगभ्रमित कर वोट बैंक बनाने के लिए बेवजह आम जनजीवन को अस्त व्यस्त करने के लिए बंद आहूत किया था, जिसे राज्य की जनता ने नकार दिया. उन्होंने कहा कि अब राज्य की जनता विपक्ष के बहकावे में आनेवाली नहीं है. राज्य की जनता यह समझ चुकी है कि भाजपा के नेतृत्व में ही राज्य व देश का सर्वांगीण विकास हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement