मेदिनीनगर : भूमि अधिग्रहण बिल वापस करने सहित कई मांगों को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा पांच जुलाई को आहूत बंदी से निबटने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तैयारी कर ली है. जिला मुख्यालय, अनुमंडल मुख्यालय व प्रखंड मुख्यालयों में भी सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की गतिविधि बढ़ा दी गयी है. सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व प्रमुख चौक चौराहों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. पांच जुलाई को बंद कराने निकले बंद समर्थकों को गिरफ्तारी के बाद हिरासत में रखने के लिए बैरिया के नवनिर्मित प्रखंड परिसर को कैंप जेल बनाया गया है.
रेड़मा, बैरिया व छहमुहान पर अग्निशमन वाहन को तैनात रखने का निर्देश जिला अग्निशमन पदाधिकारी को गया है. उपायुक्त अमीत कुमार ने जिले के व्यवसायियों, स्कूल प्रबंधन व आमलोगों से बंदी से डरने की आवश्यकता नहीं है. बंद से निबटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. संदिग्ध व असामाजिक तत्वों पर पूरी निगरानी रखी जा रही है. शांति व्यवस्था भंग करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. बंद के दौरान उपद्रव करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार सार्वजनिक संपत्ति की क्षति पहुंचाये जाने पर संबंधित दल या संस्था को मुआवजा देना पड़ेगा.