मेदिनीनगर : प्रभात खबर द्वारा आयोजित दो दिवसीय कैरियर एंड एजुकेशन फेयर 28 मई को सुबह 10 बजे से शुरू होगा. आयोजन मेदिनीनगर में नवकेतन चित्र मंदिर के बगल में स्थित होटल निर्वाणा में किया गया है. प्रवेश नि:शुल्क है. साथ ही विजिटर के लिए आकर्षक पुरस्कार भी. इसमें कोलकाता, दिल्ली, पटना, चेन्नई, बेंगलुरु, देहरादून, रांची, मध्यप्रदेश, पंजाब के शिक्षण संस्थान शामिल होंगे. इस फेयर के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित कॉलेज में दाखिला लेने का मौका मिलेगा. फेयर दिन के 10 बजे से रात आठ बजे तक चलेगा.
इसमें विद्यार्थियों को 100 से ज्यादा वोकेशनल, एकेडमिक व प्रोफेशनल कैरियर कोर्स के चयन का अवसर प्रदान किया जायेगा. साथ ही कला, वाणिज्य व विज्ञान विषय के विद्यार्थियों के लिए ऑन स्पॉट काउंसेलिंग एडमिशन का अवसर प्रदान किया जायेगा.
मेले के दौरान विद्यार्थियों को आइटी, मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, लॉ, मेडिकल, पारा मेडिकल, डेंटल नर्सिग, बायो टेक्नोलॉजी, एयर होस्टेस, जर्नलिज्म, बैंकिंग, फाइनेंस, रिटेल, टेलीकॉम, ट्रेवल्स एवं टूरिज्म सहित कई नये कोर्स की जानकारी दी जायेगी. पलामू जैसे इलाके में कैरियर एंड एजुकेशन फेयर सार्थक सिद्ध होगा. क्योंकि एक ही स्थान पर कैरियर से जुड़ी विभिन्न पहलुओं व शिक्षा के बारे में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी. समापन 29 मई को होगा.