छतरपुर (पलामू) : छतरपुर उच्च विद्यालय का छात्र अंकुर कुमार ने इंटर साइंस में 348 अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है. अंकुर के पिता उमेश प्रसाद एक कृषक है. नामुदाग का रहने वाला अंकुर के सपने बड़े हैं.
उसने बताया कि वह अपनी पढ़ाई हर हाल में जारी रखेगा. वह इंजीनियर बन कर देश की सेवा करना चाहता है. उसने बताया कि आज देश को योग्य इंजीनियर की जरूरत है. हालांकि उसे मलाल है कि वह जिला या राज्य टॉपर नहीं हो सका, लेकिन भविष्य में वह बेहतर अवश्य करेगा.