मेदिनीनगर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय द्वारा योध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एसएन सिंह ने भाग लिया. शिविर में कम उपस्थिति पर कुलपति काफी व्यथित हुए. उन्होंने कहा कि योग जीवन के लिए जरूरी है. इसकी महत्ता को आज न सिर्फ भारत बल्कि पूरा विश्व समझ रहा है. लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा जो आयोजन किया गया है, उसमें जो उपस्थिति है. उसे देख कर यह पता चल रहा है कि योग को विश्वविद्यालय के पदाधिकारी व कर्मी किस रूप में ले रहे हैं. इस तरह का नजरिया न तो अपने स्वास्थ्य के लिए ठीक है और ना ही समाज के लिए.
Advertisement
योग के प्रति यह मानसिकता ठीक नहीं
मेदिनीनगर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय द्वारा योध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एसएन सिंह ने भाग लिया. शिविर में कम उपस्थिति पर कुलपति काफी व्यथित हुए. उन्होंने कहा कि योग जीवन […]
कुलपति डॉ सिंह ने अपने संबोधन में योग की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला.कहा कि योग को अपने जीवन में शामिल करने की जरूरत है. स्वस्थ जीवन के लिए योग आवश्यक है. इसका नियमित अभ्यास करने से कई तरह के बीमारियों से छुटकारा मिलता है और मन एकाग्र होता है.यदि विद्यार्थी इसका अभ्यास करें, तो उनकी बुद्धि कम होती है. इसलिए योग सभी उम्र के लोगों के लिए लाभदायक है. द आर्ट अॉफ लिविंग के योग प्रशिक्षक कमलेश कुमार मिश्रा, सीमा सहाय,
राधेश्याम लाठ, साक्षी दुबे, मणी शंकर शर्मा, राजीव मुखर्जी, प्रमोद सिंह,परमानंद मेहता आदि ने सरकार द्वारा प्रोटोकॉल के अनुसार योग का अभ्यास कराया. मौके पर प्रतिकुलपति डॉ पवन कुमार पोद्दार, कुलसचिव डॉ राकेश कुमार, एफओ डॉ नकुल प्रसाद, डॉ आर आर किशोर, डॉ मुकेश सहाय, डॉ श्रवण कुमार, प्राचार्या डॉ मोहिनी गुप्ता,डॉ शोभा रानी, डॉ विभा पांडेय, डॉ सरिता आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement