12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 फीट बोर कर निकाल ली 180 फीट की राशि

भवनाथपुर में जांच टीम ने पकड़ी अनियमितता भवनाथपुर : भवनाथपुर में 14वें वित्त से लगे चापाकल में अनियमितता की शिकायत वार्ड सदस्यों द्वारा किये जाने के पश्चात गुरुवार को जिला मुख्यालय से गयी टीम ने प्रखंड के विभिन्न जगहों पर चापाकल बोर की मापी की़ जांच टीम ने पत्रकारो को बताया कि पंचायत के बुका […]

भवनाथपुर में जांच टीम ने पकड़ी अनियमितता

भवनाथपुर : भवनाथपुर में 14वें वित्त से लगे चापाकल में अनियमितता की शिकायत वार्ड सदस्यों द्वारा किये जाने के पश्चात गुरुवार को जिला मुख्यालय से गयी टीम ने प्रखंड के विभिन्न जगहों पर चापाकल बोर की मापी की़ जांच टीम ने पत्रकारो को बताया कि पंचायत के बुका गांव के वार्ड संख्या 11 में दो चापाकल बोर की जांच की गयी़ इसमें राम गलाल राउत के घर के पास 70 फिट बोर होने की बात कही जा रही थी, किंतु मापी में 40 फीट एवं बसंत लाल के घर के पास स्थित चापाकल में महज 56 फीट ही बोर पाया गया़ प्रखंड परिसर में भी सिर्फ 100 फीट ही बोर पाया गया है़ जांच टीम ने बताया कि दो सालों में बोर का धंसान कुछ हो सकता है,
लेकिन यहां व्यापक पैमाने पर चापाकल लगाने में अनियमितता बरती गयी है़ उन्होंने कहा कि अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले एमबी व प्राक्कलन का अध्ययन करना आवश्यक है़ उल्लेखनीय है कि पंचायत के अधिकांश चापाकलों को पूर्ण दिखाकर राशि निकाल ली जाने की शिकायत की गयी थी़ चापाकलों के अलावे जांच टीम ने ढेकुलिया स्थित आहर में तालाब एवं डोभा तथा बुका में सड़क निर्माण की जांच भी की़ इस मौके पर बुका गांव के ही सुजीत कुमार द्वारा सरकारी चापाकल में व्यक्तिगत समर्सिबल लगा हुआ पाया गया. जांच टीम में कार्यपालक दंडाधिकारी यादव बैठा, सहायक अभियंता एसके बिरुआ एवं सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक पीयूष कुमार शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें