27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात से दादी-पोती समेत तीन की मौत

कैरो,लोहरदगा़ : कैरो प्रखंड क्षेत्र के टाटी गांव निवासी स्व. साधु चरण शुक्ला की पत्नी 75 वर्षीय उर्मिला देवी की मौत वज्रपात से हो गयी. इस घटना में उर्मिला देवी की सात वर्षीय पोती आयुषी कुमारी की भी मौत हो गयी. बताया जाता है कि उर्मिला देवी अपनी पोती आयुषी के साथ खेत के तरफ […]

कैरो,लोहरदगा़ : कैरो प्रखंड क्षेत्र के टाटी गांव निवासी स्व. साधु चरण शुक्ला की पत्नी 75 वर्षीय उर्मिला देवी की मौत वज्रपात से हो गयी. इस घटना में उर्मिला देवी की सात वर्षीय पोती आयुषी कुमारी की भी मौत हो गयी. बताया जाता है कि उर्मिला देवी अपनी पोती आयुषी के साथ खेत के तरफ गयी थी. इसी बीच बादल के गरजने से वह अपने घर लौट रही थी. घर लौटने के क्रम में टाटी तालाब के समीप वज्रपात हुआ. इसमें उर्मिला देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि आयुषी कुमारी पिता रविनंदन शुक्ला की मौत इलाज के लिए कुड़ू ले जाने के क्रम में हो गयी. दादी-पोती की मौत के बाद गांव में मातम पसरा है.

कुड़ू़ थाना क्षेत्र के कोलसिमरी गांव में सोमवार देर शाम वज्रपात की चपेट में आने से कोलसिमरी गांव निवासी बरगी उरांव (45) की मौत हो गयी. पुलिस को मंगलवार सुबह घटना की जानकारी हुई. मौके पर पुलिस पहुंची तथा शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. बरगी उरांव सोमवार को चौरा नदी पुलिया के समीप खेत में मिर्च तोड़ने गया था. मंगलवार की सुबह ग्रामीणों को बरगी का शव बगीचा में मिला़ इसके बाद परिजनों को इसकी जानकारी हुई़
वार्ड पांच में टैंकर से की गयी पानी की सप्लाई
लोहरदगा़ वार्ड पार्षद कमला देवी ने वार्ड पांच के शांति नगर, किस्को मोड़ व समीपवर्ती टोलों में पानी की समस्या को देखते हुए टैंकर से पानी की सप्लाई करायी़ जल स्रोत के निरंतर नीचे चले जाने तथा अनियमित पानी की सप्लाई से जल समस्या गहराने लगी है. वार्ड पार्षद कमला देवी ने बताया कि जल समस्या को देखते हुए नगर परिषद द्वारा पानी की सप्लाई टैंकर से करायी जा रही है. मौके पर बंटी भारती, अर्जुन ठाकुर, संदीप प्रसाद, दिलीप यादव, रितेश ठाकुर, सुभाष, सनोज, राजकिशोर भारती, अनिरुद्ध भगत, मुक्तेश्वर भारती, मुकेश यादव, छोटू, गुड्डू सहित अन्य नागरिक मौजूद थे.
डाक कर्मियों की हड़ताल आठवें दिन भी जारी
लोहरदगा़ अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल आठवें दिन भी जारी रही़ मौके पर राधेश्याम प्रजापति, मनौवर अंसारी, बलिराम भगत, रंजन कुमार, सुधा कुमारी, नूतन कुमारी, भीम मांझी, नूतन राम, अनुज राम, किशोर राम सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें