प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में मात्र एक ब्लड बैंक है
हर दिन औसत 30 यूनिट ब्लड की जरूरत, जबकि ब्लड बैंक में उपलब्ध है मात्र दस यूनिट ब्लड
मेदिनीनगर : सदर अस्पताल के ठीक सामने मेडिकेयर जांच घर में खून के अवैध कारोबार के धंधे का खुलासा हुआ. रविवार को सदर सीओ शिवशंकर पांडेय ने छापामारी कर ढाई यूनिट ब्लड बरामद किया. इस दौरान जांच घर के कर्मचारी भाग निकले. जांच घर को सील कर दिया गया है. खून निकालने के लिए प्रयुक्त किये जानेवाले सामग्री और पंजी को जब्त कर लिया गया है.
सीओ ने कहा कि जांच घर का संचालक आलोक सिंह है. उन्होंने कहा कि जब्त ब्लड को जांच के लिए लेबोरेटरी भेजेंगे. मेदिनीनगर के ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ राजेश कुमार के बयान पर शहर थाना में मामला दर्ज किया गया है.
डीसी की पहल पर हुई कार्रवाई : युवा पलामू नामक सामाजिक संगठन के राकेश तिवारी की सक्रियता से मामले का खुलासा हुअा. उन्होंने देखा कि मेडिकेयर जांच घर में एक गरीब व्यक्ति से ब्लड खरीदा जा रहा है.