मेदिनीनगर. : पर्यावरण विद सह आजसू के केंद्रीय सचिव कौशल किशोर जायसवाल सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की सदस्यता ली. रांची रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, लोकसभा प्रत्याशी विष्णुदयाल राम, परशुराम ओझा ने शामिल होने वाले लोगों का स्वागत किया. मौके पर जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि भाई नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर कौशल जायसवाल ने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है.
लोकसभा चुनाव में पलामू व चतरा में भरपूर सहयोग दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के सिद्धांत-विचार से प्रभावित होकर सहमति जतायी है. पार्टी में ऐसे कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति की जरूरत है. पूर्व सीएम अजरुन मुंडा व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय से आशीर्वाद मिल चुका है. एक सवाल के जवाब में कहा कि जहां तक चुनाव लड़ने की बात है, तो केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व फैसला करती है. कौशल किशोर जायसवाल ने कहा कि पार्टी कोई शौक से नहीं बदल रहे हैं, लेकिन आजसू में मेरी अहमियत नहीं समझी गयी. मेरी पहचान देश-विदेशों में रहा है. पर्यावरण के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय काम किया हूं. भाजपा देश में मजबूती दे सकती है. इसका कोई विकल्प नहीं है. मौके पर वीरेंद्र सिन्हा, कुश कुमार ओझा, शिवकुमार मिश्र, विजय ओझा सहित कई लोग मौजूद थे. पार्टी में शामिलन होने वालों में डाली मुखिया अमित कुमार जायसवाल, सोहदाग के मुखिया गिरिवर सिंह, आजसू के जिला उपाध्यक्ष मीर परवेज अख्तर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.