मेदिनीनगर : ग्राम स्वराज अभियान के तहत मंगलवार पंचायती राज दिवस मनाया गया. इस अवसर पर टाउन हाल परिसर में विकास मेला का आयोजन हुआ. पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन राज्य के राजस्व मंत्री अमर बाउरी ने किया. श्री बाउरी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने ग्राम स्वराज की जो कल्पना की थी,
उसे मूर्त रूप देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सक्रियता के साथ काम कर रहे हैं. सकारात्मक सोच के तहत सही दिशा में प्रयास करने से ही कार्य में सफलता मिलती है. केंद्र सरकार ने गांवों को सशक्त बनाने के लिए कई तरह की योजना संचालित की है. केंद्र की योजनाओं का सफल क्रियान्वयन राज्य सरकार कर रही है.
राज्य सरकार विकास के लिए दृढ़ संकल्प के साथ काम कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की आवास, स्वच्छ भारत मिशन, उज्जवला योजना आदि का लाभ आम आदमी को मिले, इसके लिए सभी को प्रयास करना चाहिए. सरकार ने गरीबों के उत्थान के लिए जो योजना शुरू की है, वह पूरी पारदर्शिता के साथ धरातल पर उतरे. इसके लिए सबको मिलकर काम करने की जरूरत है. पंचायत दिवस के अवसर पर मंत्री श्री बाउरी ने पंचायत के विकास के लिए शपथ दिलायी.
गांव सशक्त होगा, तो देश मजबूत होगा : सांसद
पलामू के सांसद वीडी राम ने पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि जब गांव सशक्त होगा, तभी देश मजबूत होगा. इसी सोच के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांवों के विकास के लिए योजना तैयार की है. देश के वैसे राज्य जो पिछड़े हैं, उन्हें चिह्नित कर विकास का कार्य तेजी से संचालित किया जा रहा है. ग्राम स्वराज अभियान के तहत पिछड़े जिले के पिछड़े गांव का चयन कर वहां बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने, गांव के विकास के लिए काम किया जा रहा है. केंद्र सरकार ने जो योजनाएं चयन की है वह सभी जनउपयोगी व आम आदमी से जुड़ा है.
सबकी सहभागिता की जरूरत : डीसी
पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार ने ग्राम स्वराज अभियान व राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला. डीसी श्री कुमार ने कहा कि पिछड़े गांवों के विकास के लिए केंद्र सरकार ने कार्य योजना तैयार कर विकास की गति तेज करने का निर्णय लिया है. इसके लिए ग्राम स्वराज अभियान चलाया जा रहा है.14 अप्रैल से पांच मई तक यह अभियान चलेगा. राज्य के 250 गांवों में यह अभियान चल रही है. इसी के तहत पलामू में भी अविकसित व पिछड़े 70 गांवों का चयन किया गया है.
इन गांवों में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवा, कौशल विकास, पीएम आवास, उज्ज्वला योजना, सौभाग्य, उज्जाला, जीवन सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति, मिशन इंद्रधनुष, जनधन योजना आदि का लाभ लोगों को दिया जायेगा. सरकार का प्रयास है कि पिछड़े गांवों में जो लोग रहते है उनका जीवन स्तर ऊंचा उठाया जाये. यह अभियान तभी सफल होगा, जब सभी लोग संकल्प के साथ कार्य करेंगी.