मेदिनीनगर : शहर के हमीदगंज वार्ड नंबर दो में भिखम मोची के घर के पास नगर पर्षद द्वारा हाल ही में चापानल लगाया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि चापानल लगने के दूसरे दिन ही खराब हो गया. उसके बाद आठ मई 2014 को नागरिकों ने नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी के नाम ज्ञापन दिया, जिसमें चापानल बनाने की मांग की गयी. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
जबकि जिस इलाके में चापानल खराब है, वहां सप्लाई का पानी भी नहीं मिलता. इस संबंध में राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि नगर पर्षद द्वारा पेयजल संकट से निबटने के लिए अपेक्षित कार्रवाई नहीं की जा रही है. यही कारण है कि मामूली देखरेख के अभाव में चापानल खराब पड़ा है, सूचना देने के बाद भी तत्काल कार्रवाई नहीं हो रही है, इस संबंध में उन्होंने नगर विकास विभाग के मंत्री को भी पत्र लिखा है.