23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के नाम पर विनाश !

मेदिनीनगर : शहरी इलाके के जलस्तर को बनाये रखने में तालाबों की अहम भूमिका है. पुराने लोग कहते हैं कि शहर में चार बड़ा तालाब था. जब पुरे स्वरूप में था तो आज के जैसा जल संकट शहर में नहीं होता था,क्योंकि इन तालाबों के कारण जलस्तर बना रहता था. तब टैंकर से जलापूर्ति की […]

मेदिनीनगर : शहरी इलाके के जलस्तर को बनाये रखने में तालाबों की अहम भूमिका है. पुराने लोग कहते हैं कि शहर में चार बड़ा तालाब था. जब पुरे स्वरूप में था तो आज के जैसा जल संकट शहर में नहीं होता था,क्योंकि इन तालाबों के कारण जलस्तर बना रहता था. तब टैंकर से जलापूर्ति की चिंता नहीं होती थी. चापानल चलाने के लिए हांफने की जरूरत नहीं पडती थी.

कुआं में भी सालों भर पानी रहता था. लेकिन जल स्तर को बनाये रखने में जो तालाब अपनी भूमिका अदा करते हैं, अब उसके अस्तित्व को ही समाप्त करने की तैयारी चल रही है. ऐसे में जल संकट का बढना स्वभाविक है.

तालाब के अस्तित्व को समाप्त करने की जो कोशिश हो रही है, वह सरकारी स्तर पर. जी हां भले ही यह बात सुनने में अविश्वसनीय लगे, लेकिन है सच. सबसे पहले बात अगर मोहन सिनेमा रोड से ब्राहमण विद्यालय की ओर जाने वाली जो सडक है, उसमें दोनो तरफ तालाब हैं, कहा जाता है कि पहले तालाब को भरकर सडक बना,आगे दीनदयाल मार्ग भी इसी तालाब को भरकर बना है. सडक बनने के बाद जो तालाब बचे थे, उसमें नगर पर्षद की गिद्ध दृष्टि लगी हुई है. नगर पर्षद इस तालाब का उपयोग अब डंपयार्ड के रूप में कर रही है. शहर में प्रतिदिन जो सफाई होती है, उससे जो कचरा निकलता है, उसे नगर पर्षद के कर्मी इसी तालाब में आकर डालते हैं, जिससे तालाब सिकुड रहा है.

वैसे भी पहले से ही यह तालाब प्रदूषित है. पिछले कई वर्षो से सफाई नही हुई है. जब गरमी आता है तो तालाब के संदर्भ में चर्चा होती है और बात आयी गयी हो जाती है. लोगों का कहना है कि हालत यही रहे तो एक दिन नहीं बचेगा.

क्या कहती हैं पार्षद

वार्ड नंबर 15 की पार्षद कविता पांडेय का कहना है कि बोर्ड की बैठक में तालाब के गहरीकरण और सुंदरीकरण का प्रस्ताव रखा गया है, इसकी सफाई पर भी चर्चा हुई है. ऐसे में यदि नगर पर्षद ही तालाब में कु डा-कचरा भरे तो यह उचित नहीं है. इस कार्य का तीव्र विरोध होगा. कार्यपालक पदाधिकारी व सफाई निरीक्षक यह स्पष्ट करें कि यह किस परिस्थिति में हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें