30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर होने लगी बालू की अवैध डंपिंग

हरिहरगंज : प्रखंड क्षेत्र के सेमरवार, ढाब, चौखटवा, तरवन, चंदा बटाने नदी बालू घाट से बालू माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध बालू का उठाव कर कुलहिया पंचायत के जहांना गांव में बालू स्टोक कर बिहार, यूपी सहित अन्य राज्यों में भेजा जा रहा है. जिसे लेकर शुक्रवार को पंचायत के मुखिया मथुरा रजक व […]

हरिहरगंज : प्रखंड क्षेत्र के सेमरवार, ढाब, चौखटवा, तरवन, चंदा बटाने नदी बालू घाट से बालू माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध बालू का उठाव कर कुलहिया पंचायत के जहांना गांव में बालू स्टोक कर बिहार, यूपी सहित अन्य राज्यों में भेजा जा रहा है.
जिसे लेकर शुक्रवार को पंचायत के मुखिया मथुरा रजक व ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि हम लोग को घर बनाने के लिए बालू नहीं मिल रहा है. जबकि बालू माफियाओं द्वारा कानून को ताक पर रख बड़े पैमाने पर बालू के उठाव कर ट्रक से बालू दूसरे राज्यों में ऊंचे दाम पर बेच रहे हैं.
ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि जान देंगे, लेकिन नदी से किसी भी स्थिति में बालू का उठाव नहीं होने देंगे. साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन इस पर गंभीर नहीं हुई, तो कभी भी बड़ी घटना घट सकती है.
राजद के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र पासवान का कहना है कि जिला प्रशासन बालू के उठाव बंद करा दिया था. बावजूद बालू का उठाव फिर शुरू है. माफिया अवैध तरीके से रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन से दर्जनों ट्रकों में बालू लोडकर दूसरे राज्य में भेज रहे हैं.
बटाने नदी घाट से बालू का उठाव सरासर गलत है. इसे ग्रामीण बर्दाश्त नहीं करेंगे. राजद नेता सह डेमा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार यादव ने ग्रामीणों की मांग को जायज बताते हुए बालू के अवैध उठाव पर रोक लगाने की मांग की है. उधर बीडीओ सुलेमान मुंडारी ने कहा कि अवैध रूप से बालू कारोबार करने वाले के विरुद्ध निश्चित तौर पर कार्रवाई की जायेगी. इसकी जांच की जा रही है.
उन्होंने कहा कि स्थल पर हो रहे बालू भंडारण को तत्काल रोक लगा दी गयी है. बालू उठाव का विरोध करनेवालों में पंचायत के मुखिया मथुरा रजक, डेमा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार यादव, राजद कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र पासवान, मंदीप यादव, बैजनाथ यादव, मंजय यादव, रामजतन राम, मिथिलेश कुमार भुइयां सहित कई ग्रामीण जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें