Advertisement
पंचायत को शीघ्र ओडीएफ घोषित करें
हैदरनगर : प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार रजक ने प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखियों के साथ बैठक की. उन्होंने सभी से एक-एक कर शौचालय निर्माण की स्थिति पर समीक्षा की. उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों को जल्द से जल्द ओडीएफ करने की जवाबदेही मुखिया की है. उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण कार्य में रुचि […]
हैदरनगर : प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार रजक ने प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखियों के साथ बैठक की. उन्होंने सभी से एक-एक कर शौचालय निर्माण की स्थिति पर समीक्षा की. उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों को जल्द से जल्द ओडीएफ करने की जवाबदेही मुखिया की है.
उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण कार्य में रुचि लें. निर्माण कार्य जल्द कराकर पंचायत को ओडीलएफ करें. बीडीओ ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास निर्माण के साथ ही शौचालय का निर्माण करायें, जिससे लाभुक को पूरी राशि का भुगतान किया जा सके. उन्होंने कहा कि एक भी पंचायत पीछे रहा, तो प्रखंड पीछे हो जायेगा. उन्होंने कहा कि जून 2018 में हैदरनगर प्रखंड को हर हाल में ओडीएफ करने का लक्ष्य है.
हर हाल में लक्ष्य को प्राप्त करना है. उन्होंने कहा कि उन्हें किसी तरह की परेशानी आती है, तो वह तत्काल उनसे संपर्क कर बतायें. उसे तत्काल दूर किया जायेगा. बैठक में मोबिलाइजर प्रीति कुमारी, मुखिया नागेंद्र मेहता, सीमा देवी, लीलावती देवी, शंकर राम, शफीउल्लाह खां समेत कई उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement