मेदिनीनगर : पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह की मां चुनचुन देवी का निधन गुरुवार को रांची में हो गया. शुक्रवार की सुबह उनका पार्थिव शरीर को मेदिनीनगर स्थित आवास पर लाया गया जहां लोगों ने अंतिम दर्शन किया. वह 93 साल की थी. पिछले 25 दिनों से उनका इलाज रांची के मेडिका अस्पताल में चल रहा था.
अंतिम संस्कार मेदिनीनगर के हरिश्चंद्र घाट पर किया गया. पुत्र मुकुट सिंह ने मुखाग्नि दी. उनकी अंतिम यात्रा हमीदगंज स्थित आवास से निकाली गयी जिसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया. चुनचुन देवी के पति स्वर्गीय वैजनाथ सिंह जिला एवं सत्र न्यायाधीश थे. जबकि पूर्व मंत्री श्री सिंह के अलावा उनके पुत्र डॉ प्रदीप कुमार, विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह भी है. वह अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गयी है.
पूर्व मंत्री श्री सिंह का पैतृक गांव कमगारपुर है. पूर्व मंत्री श्री सिंह ने बताया कि उनकी मां की अंतिम इच्छा यही थी कि मेदिनीनगर में ही उनका अंतिम संस्कार हो. क्योंकि उनके पिता का भी अंतिम संस्कार मेदिनीनगर में ही हुआ था. इसलिए मां की इच्छा के अनुरूप अंतिम संस्कार मेदिनीनगर में हुआ. श्राद्ध कर्म भी मेदिनीनगर से ही होगा.
शवयात्रा में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव, डॉ प्रदीप कुमार, भाजपा के प्रदेश मंत्री मनोज सिंह, भाकपा के राज्य सचिव केडी सिंह, नगर पर्षद के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह, सूर्य सोनल सिंह, प्रभात कुमार सिंह, अजीत सिंह, अफताब आलम, वसीम अहमद, गुडू सिंह, जिलानी अंसारी, खाद्य आपूर्ति मंत्रालय के सदस्य विजय ओझा, अमरेश सिंह, मुकेश सिंह चंदेल, रमेश सिन्हा, प्रभाषदास गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.