सदर अस्पताल में समय पर ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध नहीं होने के कारण मरीज की मौत हो गयी. मतक नंदकिशोर पांडेय पडव़ा थाना क्षेत्र के कोकरसा गांव के रहनेवाले थे. कुछ माह पहले वह शिक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. बुधवार को अचानक उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई.
परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उनकी तकलीफ बढ़ गयी. ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी तो सिलिंडर खाली पाया गया. उसी वक्त वहां पहुंचे पलामू जिला अभिभावक संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार पांडेय ने लचर व्यवस्था का विरोध किया. इसके बाद कहीं और से व्यवस्था कर एक सिलिंडर लाया गया, तब तक देर हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि यदि समय पर ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध होता, तो मरीज की जान बच सकती थी. सिविल सर्जन डॉ कलानंद मिश्रा ने कहा िक सदर अस्पताल में ऑक्सीजन सिलिंडर की कमी नही है. नौ सिलिंडर वहां पड़ा है. आरोप आधारहीन है.