28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदाचार करते पकड़े गये, 14 निष्कासित

छतरपुर : अनुमंडल मुख्यालय में मैट्रिक की परीक्षा में कदाचार करते पकड़े जाने पर 14 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. दंडाधिकारी गिरवर मिंज ने बताया कि राजकीय मध्य विद्यालय छत्तरपुर में हिंदी की परीक्षा के दौरान एसडीओ राजेश प्रजापति व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभु कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान कदाचार करते 14 परीक्षार्थियों को […]

छतरपुर : अनुमंडल मुख्यालय में मैट्रिक की परीक्षा में कदाचार करते पकड़े जाने पर 14 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. दंडाधिकारी गिरवर मिंज ने बताया कि राजकीय मध्य विद्यालय छत्तरपुर में हिंदी की परीक्षा के दौरान एसडीओ राजेश प्रजापति व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभु कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान कदाचार करते 14 परीक्षार्थियों को पकड़ा,

जिन्हें बीइइओ सह केंद्राधीक्षक लल्लू राम ने परीक्षा से निष्कासित कर दिया. उन्हें पांच-पांच सौ रुपये अर्थ दंड लेकर छोड़ दिया गया, जबकि राजकीय 10+2 उच्च विद्यालय में कदाचार मुक्त परीक्षा हुई, जिसे लेकर प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक मो नसीमुद्दीन खान ने प्रवेश के दौरान परीक्षािर्थयों की गहन तलाशी ली. हाई स्कूल में कुल 692 परीक्षार्थी में आठ अनुपस्थित थे. जबकि गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल इंटर कॉलेज में 18 अनुपस्थित पाये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें