छतरपुर (पलामू) : छतरपुर के मुनकेरी गांव स्थित परकड़िया माइंस एंड मिनरल प्राइवेट लिमिटेड के क्रशर प्लांट की जांच टास्क फोर्स द्वारा की गयी. टास्क फोर्स ने हरिहरगंज चेकनाका पर बुधवार को र्छी से लदा 10 हाइवा को जब्त किया था, जबकि गुरुवार को भी नौ हाइवा को जब्त किया. जांच के दौरान टास्क फोर्स की टीम ने कई गड़बड़ी उजागर किया. फरजी चालान से र्छी की ढुलाई की जाती है. क्षमता से अधिक र्छी लोड भी किया जाता है.
20 टन की बजाय 35 टन र्छी ट्रक पर लोड किया जाता है. टास्कफोर्स ने जांच के क्रम में पाया कि क्रशर प्लांट के संचालक राजकुमार खुराना द्वारा नौ एकड़ भूमि का लीज कराया गया है. लेकिन इसकी घेराबंदी नहीं की गयी है. पत्थर उत्खनन का काम लीज एरिया से बाहर भी होता है. लीज वाला इलाका वन विभाग से भी सटा है.
वन विभाग द्वारा एनओसी नहीं दिया गया है. जांच के क्रम में टास्क फोर्स ने यह जानकारी हासिल की कि डायनामाइट से पत्थरों को तोड़ा जाता है, जबकि विस्फोटक का लाइसेंस कंपनी को निर्गत नहीं किया गया है. टास्क फोर्स का नेतृत्व कर रहे एसडीओ रंजीत कुमार लाल ने पूर्वी वन क्षेत्र के रेंजर अनिरुद्ध कुमार को संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. टास्क फोर्स में एसडीओ श्री लाल के अलावा, जिला खनन पदाधिकारी चिंतामणि महतो, रेंजर अनिरुद्ध कुमार, डीएसपी समीर तिर्की, थाना प्रभारी रामचंद्र महतो, एसआइ नारायण यादव, वनपाल अरविंद कुमार आदि शामिल थे.