30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियमित रक्तदान करने पर शिक्षण शुल्क माफ

मेदिनीनगर : शुक्रवार से नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई जेएस कालेज में युवा महोत्सव शुरू हुआ. इसका समापन 28 फरवरी को होगा. युवा महोत्सव के अवसर पर जेएस कॉलेज में रक्तदान शिविर लगाया गया. शिविर का उदघाटन कालेज के प्राचार्य डॉ राणा प्रताप सिंह ने किया. प्राचार्य डॉ सिंह ने रक्तदान के महत्व पर विस्तार […]

मेदिनीनगर : शुक्रवार से नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई जेएस कालेज में युवा महोत्सव शुरू हुआ. इसका समापन 28 फरवरी को होगा. युवा महोत्सव के अवसर पर जेएस कॉलेज में रक्तदान शिविर लगाया गया. शिविर का उदघाटन कालेज के प्राचार्य डॉ राणा प्रताप सिंह ने किया. प्राचार्य डॉ सिंह ने रक्तदान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और मानव सेवा के इस महान कार्य में शिक्षकों व विद्यार्थियों को सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया.

उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है. किसी की जिंदगी बचाने से बड़ा कोई मानव धर्म नहीं है. इसलिए मानवता के नाते लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक रहना चाहिए. शिविर में राजनीति विभाग के शिक्षक प्रो आमीर के अलावा विद्यार्थी वेद प्रकाश सिंह, साकेत ओझा, मो. आशिक रजा, सावन कुमार, जयमाला कुमारी सहित 18 लोगों ने रक्तदान किया. शिविर में विद्यार्थी जयमाला कुमारी, सावन कुमार, साकेत ओझा, मो आशिक रजा, वेदप्रकाश सिंह ने यह घोषणा की कि कॉलेज में जब भी शिविर लगाया जायेगा, वे लोग स्वैच्छिक रूप से रक्तदान करेंगे व दूसरे को भी प्रेरित करेंगे.
इन विद्यार्थियों का हौसला अफजाई करते हुए कॉलेज प्रशासन ने शिक्षण शुल्क माफ करने की घोषणा की है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ सिंह ने बताया कि जो भी विद्यार्थी नियमित रूप से रक्तदान करने के लिए आगे आयेंगे उनका शिक्षण शुल्क माफ कर दिया जायेगा. कालेज में युवा महोत्सव के पहले दिन रक्तदान शिविर के बाद निबंध व भाषण प्रतियोगिता हुई. महोत्सव के संयोजक डॉ मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि हम किसी से कम नही थीम के आधार पर महोत्सव आयोजित है. इस दौरान कई कार्यक्रम होंगे. इसे सफल बनाने में प्रोफेसर एजे खान, प्रो. आमीर, प्रो बीएन राय आदि सक्रिय है. कॉलेज प्रशासन ने रक्तदान शिविर में सक्रिय रेडक्रॉस सोसाइटी के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें