27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोली चालन के पीछे वाहन स्टैंड की बंदोबस्ती

मेदिनीनगर : हुसैनाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष रामेश्वर राम उर्फ छठन राम पर गोली चालन के पीछे वाहन स्टैंड में वसूली है. अब तक पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक हुसैनाबाद के स्टैंड में वसूली के लिए नगर पंचायत द्वारा बंदोबस्ती की जाती थी. इस बार चुनाव के कारण बंदोबस्ती नहीं हो सकी थी, […]

मेदिनीनगर : हुसैनाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष रामेश्वर राम उर्फ छठन राम पर गोली चालन के पीछे वाहन स्टैंड में वसूली है. अब तक पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक हुसैनाबाद के स्टैंड में वसूली के लिए नगर पंचायत द्वारा बंदोबस्ती की जाती थी. इस बार चुनाव के कारण बंदोबस्ती नहीं हो सकी थी, लेकिन अध्यक्ष के कहने पर वसूली शुरू हो चुकी थी.

इस कारण वैसे गुट के लोग नाराज थे, जो स्टैंड पर अपना कब्जा चाहते थे. वैसे लोगों ने ही मिल कर नगर पंचायत अध्यक्ष को निशाना बनाया. पलामू के पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश ने बताया कि घटना में जो लोग शामिल हैं, उसके बारे में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. जल्द ही इसमें शामिल लोगों को पकड़ा जायेगा. लेकिन अब तक जो जानकारी है, उसके मुताबिक यह मामला स्टैंड की बंदोबस्ती से ही जुड़ा हुआ है. पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन करने में जुटी है.

जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा. 29 अप्रैल को हैदरनगर पूर्वी के मुखिया दिलीप कुमार को अपराधियों ने मेदिनीनगर में स्टेशन रोड में ओवरब्रिज के नीचे निशाना बनाया था. पंचायत व नगर निकाय के प्रतिनिधियों पर हमले का एक सप्ताह के दौरान यह दूसरी घटना है. इस सवाल पर एसपी श्री रमेश का कहना है कि दोनों मामले के अलग-अलग कारण हैं.

प्रेम सिंह का गिरोह भी सक्रिय! : मोहम्मदगंज का प्रेम सिंह हजारीबाग जेल में बंद है. पर जेल से ही वह अपराधिक गतिविधियों को संचालित कर रहा है. पुलिस को इसकी सूचना है. इस गिरोह के लिए जो लोग काम कर रहे हैं, उस पर पुलिस की नजर है. हाल के दिनों में हुसैनाबाद अनुमंडल में अपराध की जो दो घटना हुई, उसमें इस गिरोह का हाथ है या नहीं, इसकी भी जांच चल रही है. एसपी श्री रमेश का कहना है कि सभी पहलुओं पर छानबीन चल रही है, जल्द ही सबकुछ साफ हो जायेगा. पुलिस पूरी सक्रियता के साथ कार्यो में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें