Advertisement
16 फरवरी को स्कूली बच्चों से सीधी बात करेंगे पीएम
मेदिनीनगर. माध्यमिक शिक्षा राज्य परियोजना के निदेशक ने पलामू के जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि 16 फरवरी को स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों से सीधा संवाद करेंगे. संवाद कार्यक्रम की तैयारी एवं सफल आयोजन करने का निर्देश दिया है. निदेशक ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा रेडियो […]
मेदिनीनगर. माध्यमिक शिक्षा राज्य परियोजना के निदेशक ने पलामू के जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि 16 फरवरी को स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों से सीधा संवाद करेंगे. संवाद कार्यक्रम की तैयारी एवं सफल आयोजन करने का निर्देश दिया है. निदेशक ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा रेडियो व टेलीविजन के माध्यम से कक्षा छह से ऊपर के कक्षाओं में नामांकित बच्चों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसके सीधे प्रसारण की व्यवस्था विद्यालयों में सुनिश्चित की जानी है. इस कार्यक्रम में कक्षा नौ से ऊपर के बच्चे प्रधानमंत्री से सवाल पूछ सकते हैं.
बच्चों द्वारा पूछे जाने वाले सवाल को अपलोड करना है. पूछे जाने वाले प्रश्न अधिकतम 100 शब्दों में हिंदी या अंग्रेजी में पूछे जा सकते हैं, जो विद्यालय व परीक्षा को लेकर होने वाले तनाव से संबंधित होने चाहिए. यह कार्यक्रम 11 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गयी है. दूरदर्शन के माध्यम से डीडी नेशनल, डीडी न्यूज व डीडी इंडिया पर सीधा प्रसारित किया जायेगा. आकाशवाणी के सभी स्टेशन तथा एफएम चैनल, पीएमओ एमएचआरडी आदि पर भी प्रसारित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement