Advertisement
उग्रवाद व अपराध पर नकेल कसने में जुटी है पलामू पुलिस
मेदिनीनगर. पलामू में न सिर्फ उग्रवादियों पर बल्कि अपराधियों पर भी नकेल कसने के लिए पुलिस पूरी सक्रियता के साथ जुटी है. किसी भी प्रकार की सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस सक्रिय हो रही है. ताकि मर्ज बढ़ने के पहले ही उसकी दवा कर दी जाये.पलामू का जो अपराधिक इतिहास रहा है, उसमें स्टैंडों […]
मेदिनीनगर. पलामू में न सिर्फ उग्रवादियों पर बल्कि अपराधियों पर भी नकेल कसने के लिए पुलिस पूरी सक्रियता के साथ जुटी है. किसी भी प्रकार की सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस सक्रिय हो रही है. ताकि मर्ज बढ़ने के पहले ही उसकी दवा कर दी जाये.पलामू का जो अपराधिक इतिहास रहा है, उसमें स्टैंडों से पैसे उगाही की भी रही है. इसके कारण अपराध पनपा है. वर्चस्व की लड़ाई में कई अापराधिक गिरोह भी खड़े हो गये.
लेकिन अब ऐसे मामलों पर अंकुश लगा है. इसलिए पुलिस का भी यह प्रयास है कि निरंतर सक्रिय रहते हुए अब इस तरह के मामले को पनपने ही नहीं दिया जाये. ताकि बाद में ऐसे मामलों को लेकर न तो आमजनों को कोई परेशानी हो और ना ही पुलिस के लिए सिर दर्द भी हो.
पलामू एसपी इंद्रजीत माहथा स्वयं ऐसे मामलों पर गंभीर है. एसपी श्री माहथा को कुछ दिन पूर्व सूचना मिली थी कि पलामू के मोहम्मदगंज के टैक्सी स्टैंड से कुछ लोग रंगदारी वसूल रहे हैं. इस सूचना के हकीकत जानने के लिए उन्होंने मोहम्मदगंज थाना प्रभारी को यह निर्देश दिया कि वह टेंपो व छोटे वाहनों के चालकों से सीधी बात करें. पता लगाये कि उनकी समस्या क्या है. क्या सचमुच कोई उनसे रंगदारी मांग रहा है.
इसके बाद बैठक आहूत की गयी थी. बैठक में जो बात उभरकर सामने आयी, उसके मुताबिक रंगदारी वसूले जाने का मामला सही नहीं पाया गया. जानकारी मिली की स्टैंड की नीलामी हुई है, जिसके बाद वहां शुल्क लिया जा रहा है. रंगदारी जैसा कोई मामला नहीं है. इस मामले में एसपी श्री माहथा का कहना है कि कोई भी सूचना का सत्यापन जरूरी है. उग्रवाद के साथ-साथ अपराधियों पर नकेल रहे, इसके लिए पुलिस पूरी सक्रियता के साथ लगी हुई है.इसलिए जिस स्तर से भी सूचना मिलती है, उसका सत्यापन कराया जाता है ताकि वास्तविक स्थिति का पता चल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement