Advertisement
बेतला में बालू की हुई किल्लत पीएम आवास निर्माण कार्य रुका
150 मजदूर हुए बेरोजगार बेतला. बरवाडीह प्रखंड के केचकी, पोखरी व बेतला पंचायत में प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य रुक सा गया है. बालू के किल्लत के कारण ऐसी स्थिति बनी है. इन दिनों पुलिस प्रशासन के सख्त रवैये के कारण अवैध तरीके से बालू की उठाव व ढुलाई का काम बंद कर दिया गया है. […]
150 मजदूर हुए बेरोजगार
बेतला. बरवाडीह प्रखंड के केचकी, पोखरी व बेतला पंचायत में प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य रुक सा गया है. बालू के किल्लत के कारण ऐसी स्थिति बनी है. इन दिनों पुलिस प्रशासन के सख्त रवैये के कारण अवैध तरीके से बालू की उठाव व ढुलाई का काम बंद कर दिया गया है.
करीब तीन दर्जन से अधिक ट्रैक्टर के पहिये थम गये है. बालू की किल्लत होने के कारण करीब 600 से अधिक आवास निर्माण कार्य की प्रगति बाधित हो गयी है. फिलहाल पूरे बरवाडीह में खुरा के कोयल नदी तट स्थित बालूघाट की बंदोबस्ती की गयी है. वहीं से बालू का उठाव होता है. लेकिन बेतला,पोखरी व केचकी से इसकी दूरी 12 किलोमीटर होने की वजह से ट्रैक्टर मालिक अवैध तरीके से ओरंगा नदी तट से बालू का उठाव किया करते थे. इसलिए पीएम आवास के लाभुकों को सस्ते दर पर बालू उपलब्ध हो जाता था.
इस कारण बालू के लिए उन्हें न अधिक परेशानी होती थी और न ही अधिक रुपये की खर्च होते थे. अब बरवाडीह से बालू लाने में करीब तीगुने राशि का भुगतान करना होगा. इसलिए कोई भी लाभुक इतनी महंगे दर पर बालू लेने के लिए तैयार नही है और इधर ट्रैक्टर मालिक भी कार्रवाई होने की डर से अवैध तरीके बालू का उठाव नहीं कर रहे हैं. इसलिए आवास निर्माण कार्य पर इसका सीधा असर पड़ रहा है. करीब 150 मजदूर बेरोजगारी का दंश झेलने को विवश हो गये है. इधर पंचायत प्रतिनिधियों, पीएम आवास के लाभुकों व मजदूरों ने उपायुक्त से मांग की है कि बेतला, पोखरी व केचकी पंचायत के लाभुकों को देखते हुए कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement