Advertisement
सड़क दुर्घटना पर तत्काल रोक लगायें : उपायुक्त
मेदिनीनगर : गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त अमीत कुमार ने की. बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर पूर्व के बैठक में दिये गये निर्देश की समीक्षा की गयी. बैठक में यह बात उभरकर आयी कि जनवरी व फरवरी में अभी तक 17 सड़क दुर्घटना […]
मेदिनीनगर : गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त अमीत कुमार ने की. बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर पूर्व के बैठक में दिये गये निर्देश की समीक्षा की गयी.
बैठक में यह बात उभरकर आयी कि जनवरी व फरवरी में अभी तक 17 सड़क दुर्घटना के मामले दर्ज किये गये हैं. 17 सड़क दुर्घटना में 19 लोगों की मौत हो गयी है.
इस पर चिंता व्यक्त की गयी. इस पर उपायुक्त ने जिले में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर तत्काल रोक लगाने के लिए सक्रियता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया है. कहा है कि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा यातायात निगमों का अनुपालन शत-प्रतिशत करें. इसके लिए पुलिस, परिवहन, खनन, उत्पाद व पथ निर्माण विभाग संयुक्त रूप से अभियान चलाये, ताकि सड़क दुर्घटना को कम किया जा सके.
चौक-चौराहों पर होर्डिंग लगायी जा रही है : सड़क दुर्घटना की बढ़ती संख्या को देखते हुए सड़क सुरक्षा समिति द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ व्यापक स्तर पर अभियान चलाने को कहा गया. जिला परिवहन पदाधिकारी जयदीप तिग्गा ने सड़क सुरक्षा को लेकर चलाये जा रहे अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी.
बताया कि भीड़भाड़ वाले इलाके व चौक चौराहों पर सड़क सुरक्षा के उपाय, दुर्घटना से बचाव, दुर्घटना से होने वाली उत्पन्न स्थिति को दर्शाते हुए होर्डिंग लगाने, यातायात सप्ताह का आयोजन कर यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर व्यापक पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है. प्रमुख सड़कों पर दुर्घटना संभावित क्षेत्र व तीखे मोड़ सड़क सुरक्षा से संबंधित बोर्ड लगाया गया है. जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि जेब्राक्रॉसिंग की रंगाई के साथ-साथ प्रमुख सड़कों के किनारे दीवार लेखन का कार्य भी कर दिया गया है. जेलहाता व सदिक मंजिल चौक में ट्रैफिक नियमों के अनुपालन के लिए प्रशिक्षण दिया गया है. शराब पीकर लोग वाहन न चलाये इसके लिए ब्रेथ एनेलाइजर द्वारा दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों की जांच की जा रही है. छतरपुर पुलिस उपाधीक्षक व जिला परिवहन कार्यालय में ब्रेथ एनेलाइजर उपलब्ध है.
ट्रैफिक नियम पालन करने को लेकर आज से प्रशिक्षण
परिवहन पदाधिकारी श्री तिग्गा ने बैठक में बताया कि नौ व दस फरवरी को पुलिस स्टेडियम में वाहन चालकों को ट्रैफिक नियम पालन कराने को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है.
जिले में सड़क दुर्घटना की संभावना को देखते हुए मेदिनीनगर, सतबरवा, चैनपुर, विश्रामपुर, हरिहरगंज, छतरपुर व हुसैनाबाद में 108 एंबुलेंस की व्यवस्था कर दी गयी है. इस मौके पर उप विकास आयुक्त सुशांत गौरव, सहायक समाहर्ता चंदन कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी नंद किशोर गुप्ता, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ के सहायक अभियंता, उत्पाद अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक प्रेमनाथ, यातायात प्रभारी अरबिंद सिंह, डॉ विजय सिंह मौजूद थे. बैठक की जानकारी जिला जन संपर्क पदाधिकारी देवेंद्र नाथ भादुड़ी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement