Advertisement
सौतेली मां और पिता ने की पुत्र की हत्या
हुसैनाबाद (पलामू) : रोजगार के लिए पिता से पैसा मांगना सौतेली मां को नागवार गुजरा. उसने अपने पति के साथ मिलकर सौतेले पुत्र की गला दबा कर हत्या कर दी. यह मामला हैदरनगर थाना क्षेत्र के रानाडीह पंचपोखरी गांव का है. मृतक विजय कुमार का शव पुलिस ने केवाल गांव के पास से बरामद किया. […]
हुसैनाबाद (पलामू) : रोजगार के लिए पिता से पैसा मांगना सौतेली मां को नागवार गुजरा. उसने अपने पति के साथ मिलकर सौतेले पुत्र की गला दबा कर हत्या कर दी. यह मामला हैदरनगर थाना क्षेत्र के रानाडीह पंचपोखरी गांव का है. मृतक विजय कुमार का शव पुलिस ने केवाल गांव के पास से बरामद किया.
डीएसपी मनोज कुमार महतो ने बताया कि 24 घंटे के भीतर आरोपी पिता बच्चू राम व सौतेली मां ललती देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबा कर हत्या करने की पुष्टि की गयी है. उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी ने सास और ससुर के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने कहा कि उसके ससुर सीसीएल में कार्यरत थे. छह माह पहले रिटायर होकर आये और गांव में रहने लगे. उसके पति ने रोजगार के लिए पिता से कुछ पैसे की मांग की. इसका सास ने विरोध किया.
इस कारण उसके पति का सास -ससुर से विवाद हुआ. तीन फरवरी की शाम उसके पति जब शौच के लिए घर से निकले तो सास-ससुर भी पीछे से गये. थोड़ी देर बाद दोनों घर आ गये, जबकि उसके पति घर नहीं लौटे. जब उसने सास-ससुर से पति के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हेंं नहीं मालूम. वह प्राथमिकी कराने जब थाना जाने लगी तो दोनों ने उसे रोक दिया. सात फरवरी को नहर किनारे पति का शव मिला. मृतक की पत्नी के बयान पर पुलिस ने आरोपी पिता और सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement