मेदिनीनगर : मंगलवार को सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में जागरूकता शिविर लगाया गया. शिविर में वित्तीय वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 के प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों को आवास निर्माण कार्य में हो रही परेशानी की जानकारी ली गयी. साथ ही उसका समाधान करने के लिए सुझाव भी दिया गया.
शिविर में अंचलाधिकारी सह बीडीओ शिवशंकर पांडेय ने कहा कि झारखंड सरकार का एक ही सपना है कि हर गरीब को अपना घर हो. इसे लेकर सरकार द्वारा जरूरतमंदों को आवास उपलब्ध कराया जा रहा है. 2011 में हुई सामाजिक, आर्थिक गणना के बाद जो सूची तैयार की गयी उसमें जिन लोगों का नाम शामिल है उसे आवास व अन्य योजना का लाभ दिया जा रहा है. लेकिन यह देखा जा रहा है कि राशि लेने के बाद लोग आवास का निर्माण कराने में रुचि नहीं ले रहे है.आवास निर्माण में तेजी लाने की जरूरत है.
निर्माण कार्य से जुड़ी जो भी परेशानियां हैं, उसे बतायें, दूर किया जायेगा. यदि कोई बिचौलिया या कर्मचारी या अन्य कोई व्यक्ति आवास का लाभ दिलाने या अन्य कार्य के लिए पैसा मांगता है तो उसकी सूचना दें. निश्चित रूप से कार्रवाई होगी. शिविर में कई लाभुकों ने बालू व ईंटा की कमी की ओर इशारा किया. बताया कि ऊंचे दाम पर ईंट व बालू मिल रहा है. सीओ श्री पांडेय ने लाभुकों को बताया कि बालू की कमी अब दूर हो गयी है.
प्रत्येक पंचायत में सरकारी योजना में बालू उपलब्ध कराने के लिए तीन ट्रैक्टर को अधिकृत किया गया है. उससे ही बालू लेने की जरूरत है.बालू की कीमत भी निर्धारित कर दी गयी है.
यदि कोई ट्रैक्टर मालिक निर्धारित दर से अधिक पैसे मांगता है तो इसकी भी सूचना दें. डीआरडीए के सुनील चौबे ने कहा कि आवास या शौचालय निर्माण के लाभुक जागरूक होकर काम करें. यदि चुनौती के रूप में इसे लेंगे तभी समय पर काम पूरा होगा. शिविर में उपप्रमुख अमित सिंह, बीस सूत्री समिति के प्रखंड अध्यक्ष सुशील सिंह ने भी लाभुकों से शौचालय व आवास निर्माण कार्य में तेजी लानेको कहा.
मौके पर मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार त्रिपाठी, सरिता देवी, लालदेव राम, प्रमिला देवी, आनंद कुमार, बीस सूत्री समिति के राजेश गुप्ता, राजेश विश्वकर्मा, रूपा सिंह,पंचायत सेवक प्रेमचंद चौरसिया, उदय सिंह, आदि मौजूद थे.