चैनपुर : राज्य के पूर्व स्पीकर सह पलामू प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के संरक्षक इंदर सिंह नामधारी ने कहा कि सिर्फ सरकारी प्रयास से शिक्षा व चिकित्सा में सुधार संभव नहीं है. इसलिए निजी विद्यालय व अस्पताल का महत्व आज भी बरकरार है. निजी विद्यालय व अस्पताल आज बेहतर काम के बदौलत शिक्षा व चिकित्सा में अलख जगा रहे हैं. इसलिए सरकार को निजी स्कूल व अस्पताल को संरक्षण देने की जरूरत है.
श्री नामधारी पलामू प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के उदघाटन के बाद बोल रहे थे. श्री नामधारी ने पंचतंत्र के कबूतर की कहानी के आधार पर कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उड़ान भरनी है, तो एकजुट होकर कार्य करें, ताकि सरकार आने वाले दिनों में प्राइवेट स्कूलों को सरकारी अनुदान प्रदान करें. श्री नामधारी ने दायित्व संस्था के संस्थापक स्वर्गीय अखिलेश कुमार वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भगवान ने जब सक्षम बनाया है, तो उसमें से कुछ समाज को भी दें ताकि समाज याद रखें.
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अविनाश वर्मा ने की. अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने कहा कि एक वर्ष पूर्व आज ही के दिन एसोसिएशन का गठन हुआ और जो सिलसिला शुरू हुआ आज भी जारी है. एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अविनाश देव ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों को सरकार दरकिनार या सौतेला व्यवहार नहीं कर सकती. कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन के एक वर्ष के कार्यकाल की तमाम गतिविधियों को वृत्तचित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी को एसोसिएशन एवं दायित्व संस्था की ओर से पलामू रत्न से नवाजा गया. कार्यक्रम के दौरान पलामू के मशहूर गजल गायक क्यूम रूमानी ने अपनी गायिकी से मन मोहा.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद अहमद अहमद व विशिष्ट अतिथि गैर मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रवेश तिवारी भी शामिल थे. एसोसिएशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले स्कूल संचालकों तथा पत्रकार शेखर सिंह को भी शॉल देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर नंदकिशोर भारती तथा उमेश गुप्ता ने संयुक्त रुप से की कार्यक्रम को सफल बनाने में एसोसिएशन के सचिव अजय श्रीवास्तव, मुकेश अग्रवाल, आफताब आलम, मनोज वर्मा, राजीव गोयल, गिरीश कुमार, अजमल खान भुट्टो, जितेंद्र कुमार, आनंद कुमार, गजाला हसन रूवी सहित काफी संख्या में एसोसिएशन के सदस्य शामिल थे.