Advertisement
बीएसएफ जवान का हुआ अंतिम संस्कार
पांच राउंड हवाई फायरिंग कर सलामी दी गयी मेदिनीनगर : बुधवार को शहर के बेलवाटिका के समीप कोयल नदी में बीएसएफ के जवान संदीप दुबे का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान बीएसएफ बटालियन के जवानों ने पांच राउंड हवाई फायरिंग कर सलामी दी. बताया जाता है कि 36 वर्षीय संदीप 2004 बैच का जवान […]
पांच राउंड हवाई फायरिंग कर सलामी दी गयी
मेदिनीनगर : बुधवार को शहर के बेलवाटिका के समीप कोयल नदी में बीएसएफ के जवान संदीप दुबे का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान बीएसएफ बटालियन के जवानों ने पांच राउंड हवाई फायरिंग कर सलामी दी. बताया जाता है कि 36 वर्षीय संदीप 2004 बैच का जवान था.
इंस्पेक्टर के पद पर राजस्थान में पदस्थापित था. हाल में ही सीबीआइ के रांची जोन में उसका प्रतिनियोजन हुआ था लेकिन वह योगदान नहीं दे पाया. बताया जाता है कि उसके पैर में दर्द शुरू हुआ था. दिल्ली के इंडियन सर्ववाइवल सेंटर में इलाज कराया गया. इस दौरान उसका ऑपरेशन भी हुआ. लेकिन उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ और 14 जनवरी को उसने अंतिम सांस ली. उसके निधन के बाद राजस्थान बीएसएफ के 56 बटालियन के एसआइ कमलकिशोर के नेतृत्व में जवानों ने उसके शव को हवाई मार्ग से रांची लाया.
इसके बाद मंगलवार की शाम उसका शव तिरंगा में लिपटा हुआ मेदिनीनगर के रेड़मा श्रीराम पथ स्थित आवास पर लाया गया. शव पहुंचते ही संदीप के घर कोहराम मच गया. वह मूलत: लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के दुगिला गांव का रहने वाला था. उसके पिता चिंतामणी दुबे सेवानिवृत्त शिक्षक है. संदीप का परिवार रेड़मा श्रीराम पथ में रहता है. वह अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था. वह अपने पीछे पत्नी अलका दुबे, 8 वर्षीय बेटी शाम्भवी, पांच वर्षीय पुत्र आर्व दुबे को छोड़ गया है.
घर के लोगों ने बताया कि 15 दिन पहले ही दो माह की छुट्टी बिताकर अपनी ड्यूटी पर गया था. बीएसएफ जवान संदीप के निधन की खबर सुनकर उनके गांव व मुहल्ले में मातम का माहौल था. लोगों को उसके निधन की खबर पर यकीन नहीं हो रहा था. उसके परिजन व दोस्तों ने बताया कि संदीप सरल स्वभाव, हंसमुख व मिलनसार व्यक्ति था. संदीप के पिता चिंतामणी दुबे ने मुखाग्नि दी.
मौके पर टीओपी 2 प्रभारी अनंत प्रसाद सिंह, पुलिस बल के अलावे अमित तिवारी, विकेश शुक्ला, रुद्र शुक्ला, राजेश दुबे, सतीश तिवारी, रमाकांत दुबे, धनंजय त्रिपाठी, संजय त्रिपाठी, सुनील तिवारी, दिलीप तिवारी, अजय दुबे, नंदलाल दुबे, चंद्रशेखर आजाद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement