21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 ट्रैक्टर जब्त किये गये

ठेकेदार के खिलाफ अापराधिक मुकदमा होगा दर्ज कोयल पुल का अस्तित्व खतरे में पुल के पाये के नीचे से बालू का हो रहा था उठाव मेदिनीनगर/चैनपुर : मेदिनीनगर-चैनपुर मार्ग पर स्थित कोयल पुल लाइफ लाइन है. लेकिन इस पुल का अस्तित्व भी बालू ठेकेदारों के कारण खतरे में पड़ गया था. क्योंकि पुल की बायें […]

ठेकेदार के खिलाफ अापराधिक मुकदमा होगा दर्ज
कोयल पुल का अस्तित्व खतरे में
पुल के पाये के नीचे से बालू का हो रहा था उठाव
मेदिनीनगर/चैनपुर : मेदिनीनगर-चैनपुर मार्ग पर स्थित कोयल पुल लाइफ लाइन है. लेकिन इस पुल का अस्तित्व भी बालू ठेकेदारों के कारण खतरे में पड़ गया था. क्योंकि पुल की बायें तरफ बालू ठेकेदार द्वारा पुल के पाये से महज 108 मीटर की दूरी पर से बालू का उठाव किया जा रहा था. यदि ऐसा ही कुछ दिन और चलता रहता, तोसंभव था कि पुल क्षतिग्रस्त हो जाता. क्योंकि पुल के दाहिने तरफ बालू का उठाव नहीं हो रहा था.
एक तरफ से निरंतर बालू का उठाव हो रहा था. इस मामले का खुलासा शुक्रवार को पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा के निरीक्षण के दौरान हुआ. श्री माहथा शुक्रवार को स्वयं शाहपुर के कोयल नदी बालू घाट पर छापामारी करने पहुंचे. इस दौरान एसपी को बालू घाट पर देखते ही बालू के उठाव के लिए लगे वाहन चालक उसे लेकर भागने लगे. इसी दौरान पुलिस ने उनलोगों को रोका और बालू उठाव में लगे 31 ट्रैक्टर को जब्त किया गया.
लीज प्रावधान के मुताबिक बालू का उठाव पुल के पाया से 500 मीटर के दूरी के बाद ही किया जाना है. लेकिन इस नियम का उल्लंघन बालू ठेकेदार द्वारा किया जा रहा था. एसपी ने मौके पर ही खनन विभाग के निरीक्षक को बुलाया. सबकी मौजूदगी में मापी करायी, तो पाया गया कि पुल के पाया से महज 108 मीटर की दूरी पर से बालू का उठाव हो रहा है.
इस मामले में एसपी का कहना है कि इस मामले को लेकर बालू ठेकेदार जमरुद्दीन अंसारी के खिलाफ अापराधिक मामला दर्ज किया जायेगा. क्योंकि शर्तों का उल्लंघन किया गया है और उस परीधि से बालू का उठाव किया गया है, जिसमें बालू उठाव करने की मनाही है.
एसपी श्री माहथा ने कहा कि आवागमन के दृष्टिकोण से कोयल पुल काफी मायने रखता है. लेकिन लाभ कमाने के लिए बालू ठेकेदार द्वारा इसके अस्तित्व से खिलवाड़ किया जा रहा था.
एसपी श्री माहथा ने कहा कि इस मामले को लेकर जमरुद्दीन अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. साथ ही जो ट्रैक्टर जब्त किये गये है उसकी भी जांच की जा रही है. पुलिस की इस कार्रवाई का उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं, बल्कि आमजनों को परेशानी न हो. इस बात को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जा रही है. बताया गया कि एसपी को सूचना मिली थी उसके बाद इस मामले में वह एक्शन में आये. पुलिस के एक्शन से बालू ठेकेदारों में हड़कंप है.
एसपी श्री माहथा का कहना है कि इस मामले में बालू ठेकेदार जमरुद्दीन अंसारी की गिरफ्तारी होगी. गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.साथ ही यह देखा जा रहा है कि और कौन दोषी है. छापामारी के दौरान पुलिस उपाधीक्षक डॉ हीरालाल रवि, चैनपुर थाना प्रभारी व्यास राम, खनन विभाग के प्रतिनियुक्त अधिकारी मो. अबू हुसैन आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें