18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला स्कूल में प्रमंडल स्तरीय सेमिनार आज

सेमिनार की तैयारी को लेकर संचालन समिति की बैठक हुई 2018 में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में बेहतर परिणाम को लेकर तैयारी की जा रही है मेदिनीनगर : जिला स्कूल के प्रशाल में चार जनवरी गुरुवार को आरडीडीइ कार्यालय प्रमंडल स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार को लेकर क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक के […]

सेमिनार की तैयारी को लेकर संचालन समिति की बैठक हुई
2018 में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में बेहतर परिणाम को लेकर तैयारी की जा रही है
मेदिनीनगर : जिला स्कूल के प्रशाल में चार जनवरी गुरुवार को आरडीडीइ कार्यालय प्रमंडल स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार को लेकर क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक के कार्यालय में संचालन समिति की बैठक हुई.
इसकी अध्यक्षता आरडीडीइ रामयतन राम
ने की. आरडीडीइ ने कहा कि सेमिनार को लेकर गठित संचालन समिति के साथ बैठक कर तैयारी की समीक्षा की गयी. उन्होंने कहा कि 2018 में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में बेहतर परिणाम को लेकर तैयारी की जा रही है. प्र्रमंडलीय स्तरीय शैक्षिक सेमिनार की तैयारी की गयी है.
सेमिनार का विषय शिक्षा में गुणात्मक सुधार एवं परीक्षा परिणाम में संवर्धन. आरडीडीइ श्री राम ने कहा कि छह जनवरी को विद्यालय के समग्र विकास में प्रधानाध्यापक की महती भूमिका पर कार्यशाला आयोजित की जायेगी. उन्होंने कहा कि सेमिनार में तीनों जिले के हाई स्कूल व +2 हाई स्कूल के गणित, विज्ञान व भाषा विषय के प्रत्येक विद्यालय के विषयवार शिक्षक सेमिनार में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि संंबंधित विषय के अनुभवी शिक्षकों को द्वारा टिप्स दिया जायेगा. कहा कि उपलब्ध संसाधन में बेहतर करने का प्रयास हो रहा है.उन्होंने कहा कि मुख्य अतिथि पलामू के आयुक्त राजीव अरुण एक्का होंगे.
कार्यक्रम में पलामू डीसी अमित कुमार, एसपी इंद्रजीत महथा को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है. आरडीडीइ श्री राम ने कहा कि सेमिनार में तीनों जिले के डीइओ, डीएसइ मौजूद रहेंगे. बैठक में शिक्षक वंदना नंदी, आलोक कुमार, मनोज चौधरी, रंजन कुमार, परशुराम तिवारी, महेंद्र प्रसाद, मंजूर अली, अमरेश सिंह, सहायक अनुज कुमार शुक्ला, प्रेम कुमार पाठक, राजबल्लभ सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें